भास्कर समाचार सेवा
हाथरस/सासनी। दस दिवसीय सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान जो 21 मई से 30 मई तक है इसमें आज एक नुक्कड़ नाटक केएल जैन इंटर कॉलेज सासनी के स्काउट द्वारा प्रस्तुत किया गया। जिसमें सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक रहने का संकेत दिया गया है। के एल जैन इंटर कालेज में बच्चों ने नुक्कड नाटक के जरिए बताया कि रास्ते में यदि आप किसी सड़क दुर्घटना को देखें तो उसका वीडियो बनाने के स्थान पर दुर्घटनाग्रस्त लोगों का सहयोग करें। साथ ही इसमें एक स्काउट की सेवा भावना का एवं दिखाया गया है। किस प्रकार आवश्यकता पड़ने पर स्काउट आगे बढ़ कर सबका सहयोग एवं सेवा करता है। उसी प्रकार सभी लोगों को करना चाहिए। इस दौरान प्रधानाचार्य डॉ दीपक जैन, स्काउट शिक्षक श्री संजय जैन, शीलेन्द्र, एवं स्काउट छात्र विवेक विनीत तोमर, दिव्यांश वाष्र्णेय, शिवम कुमार, अर्जुन कुमार, अरुण कुमार तोमर, ललित कुमार, प्रखर जैन, सहित सैकडों लोग मौजूद रहे।
खबरें और भी हैं...
पिता से मुझे खतरा है! नाबालिग लड़की बोली- ‘मुझे नारी निकेतन भेज दो’
उत्तरप्रदेश, बड़ी खबर