अल हिन्द पार्टी ने की कलेक्ट्रेट में 1857 की क्रांति के शहीदों के लिए अंतर्राष्ट्रीय कोर्ट में जाने की घोषणा

भास्कर समाचार सेवा

बागपत। सन् 1857 की क्रांति के महानायकों और अमर सपूतों के इतिहास को जानने के लिए देश के प्रत्येक विश्वविद्यालय में शोध पीठ,क्रांति के दौरान लूटे और तबाह किए गए गांवों को अमर शहीद भगत सिंह के गाँव खटकर कलां की तरह विकास और लूटी गई या उपहार में जिन लोगों को जमीनें दी गई उनसे वापस दिलाने की मांग को लेकर अल हिंद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओंकार नाथ कटियार ने राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, राज्यपाल और मुख्यमंत्री के नाम जिलाधिकारी को ज्ञापन दिया।राष्ट्रीय अध्यक्ष ओंकार नाथ कटियार ने कहा कि क्रांति के महानायकों, शहीद परिवारों तथा विरोध के कारण अपनी जर जोरू और जमीन के लूटे जाने व अंग्रेजों के पिछलग्गुओं को दी गई धन सम्पत्ति को वापस दिलाने के लिए सर्वोच्च न्यायालय के रिटायर्ड चीफ जस्टिस की अध्यक्षता में आयोग बनाए जाने की मांग भी ज्ञापन में की गई है।बताया कि कीनिया देश के लोगों ने अपनी आजादी के दौरान जो संघर्ष किया, शहीद हुए तथा लूट हुई, उसके लिए अंतर्राष्ट्रीय न्यायालय में केस लडा और जीत हासिल हुई तथा सम्बंधित देश को मुआवजा व पैंशन देने का आदेश दिया गया।कहा कि उसी के मद्देनजर वे भी 1857 की क्रांति में धन सम्पत्ति के साथ ही शहीद हुए परिवारों की सूची बनाकर अंतर्राष्ट्रीय कोर्ट में जाएंगे तथा अंग्रेजों लूट की भरपाई, मुआवजा तथा पैंशन आदि की मांग करेंगे।क्रांति के शहीद परिवारों के आश्रितों की सूची बनाई जाए तथा वर्तमान में उस परिवार के प्रत्येक सदस्य को प्रमाण पत्र देकर सैनानी की सुविधा , पैंशन तथा दस करोड़ मुआवजा दिया जाए।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें