भास्कर समाचार सेवा
रामपुर। जनपद रामपुर में लोकसभा उपचुनाव की तारीख का ऐलान होते ही कांग्रेस भी रणनीति तैयार करने में जुट गई है। पार्टी की तरफ से उम्मीदवार कौन होगा, यह अभी तय नहीं है लेकिन नूर महल में इसको लेकर मंथन चल रहा है। कांग्रेस पदाधिकारियों संग पूर्व सांसद ने काफी लम्बा मंथन किया उन्होने कहा रामपुर मे कांग्रेस ने सबसे अधिक बार जीत हासिल कि है मौजूदा दौर मे रामपुर के लोगो को अपनी सियासी यतिमि दूर करने का सबसे अच्छा मौका है वक्त और हालात के हिसाब से कांग्रेस आम जनता कि जरूरत है हम पूरे दमखम से चुनावी मैदान मे उतरेंगे लड़ाई बहुत लम्बी है जिसकी शुरूआत इस चुनाव से होगी। गुरुवार को पूर्व सांसद बेगम नूरबानो ने नूर महल में जिला कांग्रेस अध्यक्ष धर्मेंद्र देव गुप्ता, अफरोज अली खां, मुतीउर रहमान खां बब्लू, नोमान खां, वरिष्ठ नेता महफूज़ उर रहमान खां, काशिफ खां के साथ चर्चा की। बेगम नूरबानो ने पार्टी नेतृत्व से भी रामपुर की राजनीतिक परिस्थितियों को लेकर बात की।
खबरें और भी हैं...
पिता से मुझे खतरा है! नाबालिग लड़की बोली- ‘मुझे नारी निकेतन भेज दो’
उत्तरप्रदेश, बड़ी खबर