सुल्तानपुर : सर्वस्पर्शी व चतुर्मुखी विकास को पंख लगाने वाला बजट- भाजपा जिलाध्यक्ष

सुल्तानपुर। योगी सरकार के दूसरे कार्यकाल के पहले बजट की भाजपा ने सराहना करते हुए इसको सर्वस्पर्शी व प्रदेश के चतुर्मुखी विकास में पंख लगाने वाला बजट बताया। भाजपा जिलाध्यक्ष डा0 आर.ए. वर्मा ने बजट की सराहना करते हुए कहा कि 6 लाख 15 हजार 518 करोड़ 97 लाख रुपए के बजट में योगी सरकार प्रदेश की सुरक्षा व्यवस्था, महलिाओं की सुरक्षा, युवाओं को नौकरी, कृषि सहति सभी सेक्टरों में फोकस किया है।

सरकार ने महिला सुरक्षा, युवा रोजगार, कृषि सहित सभी सेक्टरों में किया है फोकस

यह बजट अगले 5 साल के विकास का लक्ष्य दर्शा रहा है। इस बजट में सामाजिक सुरक्षा के लिए कई बड़े ऐलान किए हैं। बुजुर्गों, दिव्यांगों और निराश्रित महिलाओं के लिए पेंशन राशि को बढ़ाकर एक हजार रुपए मासिक कर दिया गया है।

हर तबकें के विकास का रखा गया पूरा ख्याल-विजय सिंह रघुवंशी

भाजपा प्रवक्ता विजय सिंह रघुवंशी ने यूपी सरकार के बजट की सराहना करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार ने समग्र विकास को समर्पित लोक-कल्याणकारी बजट पेश किया है। बजट में सभी तबके के लोगों के विकास का पूरा ख्याल रखा गया है। डबल इंजन की भाजपा सरकार उत्तर प्रदेश को देश का ‘ग्रोथ इंजन’ बनाने हेतु आगे बढ़ रही है। बजट में गरीब कल्याण कार्ड जारी करने, हर परिवार के एक व्यक्ति को रोजगार देंने सहित उज्जवला के लाभार्थियों को 2 सिलेंडर फ्री देना एक सराहनीय कदम है।

बजट के केंद्र में भाजपा का लोक कल्याण संकल्प पत्र है। जिसमें किये गए वादों को साकार करने की दिशा में कदम बढ़ाया गया है। बजट में कल्याण सिंह के नाम पर ग्राम उन्नति योजना लाई गई है। इस योजना के तहत गांव में सरकार सोलर लाइट लगाएगी। बजट में 5 साल में 4 लाख युवाओं को नौकरियां देने का लक्ष्य रखा गया है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें