-कार्य दिवस के पहले दिन दिखाए सख्त तेवर
भास्कर समाचार सेवा
मथुरा। जिला समाज कल्याण अधिकारी के तौर पर नगेन्द्र पाल सिंह ने बुधवार को कार्यभार सम्हाला। नवागत अधिकारी ने कार्यभार संभालने के साथ ही अपने तेवर दिखाने शुरू कर दिए हैं। उनके यहां आने से पहले ही विभाग में कार्यशैली को लेकर चर्चाएं शुरू हो गईं थीं। इससे पहले वह इसी पद पर बुलंदशहर में तैनात थे। पहले कामकाजी दिन में ही नागेन्द्र पाल सिंह ने अपने तेवर दिखाए। राजस्थान से आए लक्ष्मण नामक वृद्ध व्यक्ति ने अधिकारी को बताया कि वह पिछले डेढ़ साल से कार्यालय के चक्कर काट रहे हैं। उनके दो भांजे हैं जो पढे लिखे नहीं हैं। वह दोनों की वृद्धावस्था पेंशन के लिए लगातार प्रयास कर रहे हैं लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिली है। हर बार उन्हें कोई बहाना बना कर टरका दिया जाता है। नगेन्द्र पाल सिंह ने लक्ष्मण की पूरी बात सुनने के बाद उनके एक भांजे की भांजे की पेंशन तत्काल लॉगइन करा दी, जबकि दूसरे की पेंशन के लिए अधीनस्थों को आदेशित किया। इससे पहले उन्होंने अधीनस्थों के साथ बैठक की। बैठक में सख्त निर्देश दिए कि जो भी लाभार्थी आ रहे हैं उन्हें योजना की पूरी जानकारी दी जाए और उन्हें योजना का लाभ दिया जाए। समाज कल्याण अधिकारी ने अपना नम्बर सार्वजनिक करते हुए लोगों से अपील की है कि उनके विभाग से संबंधित कोई समस्या, सुझाव अथवा शिकायत हो तो वह कार्य दिवस में सुबह दस से शाम पांच बजे तक 9450368127 नम्बर पर अपनी शिकायत बता सकते हैं। व्हाट्सएप पर भी मैसेज कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि विभाग द्वारा मुख्य रूप से छात्रवृत्ति योजना, वृद्धा पेंशन, सामूहिक विवाह योजना, अनुसूचित जाति जनजाति के लिए चलाई जा रहीं योजनाओं, शादी अनुदान, सामूहिक विवाह, पारिवारिक योजना आदि से जुड़े लाभार्थियों को भटकना नहीं पडा है।
वर्जन
प्राथमिकता होगी कि लाभार्थियों को योजनाओं का शत प्रतिशत लाभ मिले। एक सप्ताह के अंदर शिकायतों का निस्तारण सुनिश्चित किया जाएगा। यदि किसी मामले में विभागीय कर्मचारी की लापरवाही मिलती है तो तत्काल कार्यवाही की जाएगी।