निंदूरा/बाराबंकी। मनरेगा द्वारा निर्माण कार्य में बरती गई अनियमितता,अनियमित टेंडर व अपंजीकृत फर्म को पर किये गए भुगतान के मामले में बुधवार को यूपी सरकार द्वारा निर्देशित उच्चस्तरीय एक जांच टीम ने विकास खंड क्षेत्र की पंचायतों का दौरा कर कराए गए कार्यों का निरीक्षण किया। सुबह करीब 11 बजे पहुंची टीम। सबसे पहले बैनाटीकरहार पंचायत पहुंची।
जहां पर टीम ने इंटर लाकिंग से कराए गए कार्य की टीम ने जाँच की इंटर लॉकिंग की ईट को निकालवा कर मानकों को परखा।जिसके बाद टीम अगासंड़,कतुरीकला,बुढ़ना,जमोलिया,टिकरा आदि गांवों में पहुंच कर कार्यो की जांच की। वही जमोलिया गांव में जांच में अधिकारी कुर्सियों पर बैठकर ही जांच की खानापूर्ति कर ली इस दौरान अधिकारियों, कर्मचारियों व ग्राम प्रधानों में हड़कंप मचा रहा।टीम के जाने के बाद ब्लाक अधिकारियों ने राहत की सांस ली।इस मौके पर बीडीओ संतोष सिंह,जेई भीष्म यादव,रामछवि गुप्ता,जुगल किशोर,जनार्दन आदि लोग मौजूद रहे।
ग्रामीणों का आरोप नहीं दिखाई गई सच्चाई
स्थानीय ग्रामीणों का आरोप है कि जांच के लिए आई टीम को बीडीओ व अन्य ब्लाक कर्मचारियों ने टीम को अपने मनमाफिक जगहों पर ले गए।जबकि पंचायत में बहुत सी ऐसी जगहों पर कराए गए कार्यों में अनियमितता बरती गई है। जहां पर मानको को दरकिनार कर कार्य कराए गए थे।टीम को ब्लाक के अधिकारी ऐसी जगह नही ले गए। जिससे ग्राम पंचायतों में हुये भ्रष्टाचार का खुलासा हो सके।