ई-संजीवनी पोर्टल के जरिए मिलेगी विशेषज्ञों की ऑनलाइन सलाह
लखीमपुर खीरी। एनसीडी के अंतर्गत नवीन कम्युनिटी हेल्थ ऑफीसर (सीएचओ) के दूसरे बैच को बुधवार को एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया। इस प्रशिक्षण के अंतर्गत ई-संजीवनी पोर्टल और एनसीडी पोर्टल सहित टीबी और सीएचओ के कार्य दायित्व के बारे में उन्हें प्रशिक्षित किया गया। यह सभी कम्युनिटी हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर लोगों को स्वास्थ्य सेवाएं मुहैया कराएंगे।
प्रशिक्षण के दौरान सीएमओ डॉ. शैलेंद्र भटनागर ने नवीन सीएचओ को प्रशिक्षण के दौरान दिए गए। इस ई-संजीवनी पोर्टल के बारे में सवाल जवाब किए। उनसे ई संजीवनी पोर्टल चलवा कर देखा। इस दौरान एक रिहर्सल भी किया गया। वहीं उन्होंने टीबी के बारे में भी विस्तार से सीएचओ को जानकारी दी टीबी के प्रकार, टीबी के होने के कारण, टीबी के फैलने का कारण, टीबी का इलाज और टीबी के इलाज के दौरान मिलने वाली सुविधाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी। ई-संजीवनी पोर्टल के बारे में उन्होंने बताया कि इस पोर्टल के जरिए ग्रामीणों को होने वाली छोटी-छोटी और बड़ी से बड़ी बीमारियों के बारे में सीएचओ ऑनलाइन अपनी पीएचसी व सीएचसी के डॉक्टर सहित जिला चिकित्सालय के डॉक्टर व लखनऊ के विशेषज्ञों से भी परामर्श लेकर जरूरी दवाएं उपलब्ध करा पाएंगे।
प्रशिक्षण के दौरान एसीएमओ डॉ. अश्विनी कुमार, डॉ. बीसी पंत, डॉ. अनिल कुमार गुप्ता सहित रीजनल मैनेजर अनूप श्रीवास्तव, एनसीडी एपिडेमियोलॉजिस्ट डॉ. राकेश गुप्ता, डीपीएम अनिल यादव, फाइनेंस कम लॉजिस्टिक विजय वर्मा, डीएमएचसी लल्ला सिंह द्वारा सभी को प्रशिक्षित किया गया।