सुल्तानपुर। लम्भुआ एम्बुलेंस पर कार्यरत इमरजेंसी मेडिकल तकनीशियन द्वारा एम्बुलेंस में ही सुरक्षित तरीके से प्रसव कराया गया। लम्भुआ ब्लॉक क्षेत्र के तातो मुरैनी ग्राम सभा निवासी शाहजहां पत्नी तौकीर 9 महीने की गर्भवती थी। जिन्हें अचानक प्रसव पीड़ा शुरू हो गयी। जिसमें उनकी स्थिति काफी गंभीर हो रही थी।
इस पर रेखा मौर्य आशा बहू ने तुरंत 102 एंबुलेंस पर कॉल किया। कॉल करने के बाद 20 मिनट के अंदर ही भदैया व लंभुआ केंद्र पर तैनात 102 एम्बुलेंस यूपी 32बीजी 0736 उनके घर पहुची। गर्भवती महिला की स्थिति देखते हुए एम्बुलेंस पर तैनात ईएमटी पटनेश्वरी प्रसाद पायलट अवनीश तिवारी ने तुरंत मरीज को एम्बुलेंस में शिफ्ट किया और प्राथमिक उपचार देते हुये महिला का सुरक्षित प्रसव रास्ते मे ही एम्बुलेंस में ही कराया।
प्रसव के बाद जच्चा और बच्चा दोनों स्वस्थ है। प्रसूता व नवजात को उपचार के लिए लंभुआ स्वास्थ्य केंद्र मे भर्ती कर दिए। जिससे मरीज के परिवार वालों ने 102 एम्बुलेंस की टीम का आभार व्यक्त किया।