भास्कर समाचार सेवा
मथुरा। मथुरा कोतवाली पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। चौकी प्रभारी बागबहादुर अमित कुमार ने मुखबिर की सूचना पर चार युवकों को लुटे हुए 8 कीमती मोबाइल व लूट में प्रयुक्त किए जाने वाली पल्सर मोटरसाइकिल व चाकुओं के साथ गिरफ्तार किया है। जिन्हे आवश्यक कार्यवाही कर न्यायालय के समक्ष पेश किया है। जानकारी के अनुसार मथुरा कोतवाली की बाग बहादुर चौकी क्षेत्र में कुछ दिनों से बाइकर्स गैंग के सदस्यों द्वारा राहगीरो से मोबाइल लूट की घटनाओं को अंजाम देने की शिकायत मिल रही थी। जिसे लेकर चौकी प्रभारी अमित कुमार द्वारा लगातार बाइकर्स गैंग की तलाश की जा रही थी।
जिस पर चौकी प्रभारी अमित कुमार ने शिकंजा कसते हुए माल गोदाम के समीप से चार अभियुक्तों को पल्सर मोटर साइकिल के साथ गिरफ्तार कर लिया है। जिनके कब्जे से पुलिस को तीन अदद चाकू व लुटे हुए 8 कीमती मोबाइल बरामद हुए है।
पकड़े गए अभियुक्तों ने पुलिस पूछताछ में अपने नाम शेखर, दुष्यंत, प्रेम सिंह व अन्नू बताए है। जिन्हे आवश्यक कार्यवाही कर न्यायालय के समक्ष पेश कर दिया है।