भारी बारिश के चलते यमुनोत्री धाम की तीर्थयात्रा पर लगी रोक

उत्तरकाशी। खराब मौसम और भारी बारिश के चलते जिला प्रशासन ने यमुनोत्री धाम जाने वाले तीर्थयात्रियों की आवाजाही जानकी चट्टी में रोक दी है. मौसम सामान्य होने के बाद ही तीर्थयात्रियों को फिर से यमुनोत्री धाम के लिए भेजा जाएगा।

यात्री मौसम खुलने का इंतजार कर रहे

उत्तरकाशी में सुबह से लगातार हो रही बरिश के चलते यमुनोत्री पैदल मार्ग जगह-जगह जोखिम भरा बन गया है. बारिश के कारण पैदल मार्ग के विभिन्न स्थानों पर पहाड़ी से पत्थर आने का भय बना है. इसलिए एहतियातन जिला प्रशासन ने मौसम सामान्य होने तक यात्रियों को जानकी चट्टी में रोक दिया है. अभी तक कोई नुकसान की खबर नहीं है. यात्री मौसम खुलने का इंतजार कर रहे हैं।

तीर्थयात्रियों सुरक्षित स्थानों पर ठहराया गया है

बड़कोट एसडीएम शालिनी नेगी ने बताया कि बारिश के चलते यमुनोत्री पैदल यात्रा पर जा रहे तीर्थयात्रियों को जानकी चट्टी में रोका गया है. तीर्थयात्रियों की सुरक्षा के लिहाज से यह निर्णय लिया गया है. मौसम सामान्य होने पर यात्रियों को यमुनोत्री धाम भेजा जाएगा. उन्होंने बताया कि फिलहाल जानकी चट्टी में सभी तीर्थयात्रियों सुरक्षित स्थानों पर ठहराया गया है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

सीएम योगी ने कानपुर मेट्रो में किया सफर अश्विनी वैष्णव ने अमेरिका के उपराष्ट्रपति का किया स्वागत परिवार संग भारत आ रहे जेडी वेंस, पीएम मोदी के साथ डिनर टेबल पर होगी अहम बातचीत Kia मोटर्स प्लांट से 900 इंजन चोरी, पुलिस ने 9 आरोपियों को किया गिरफ्तार हिंदू एकता के लिए मोहन भागवत का नया फॉर्मूलाlatest news hindi , web stories