गोला खीरी। मोहम्मदी रोड नया बाईपास पर क्षेत्र पंचायत कार्यदाई संस्था से निर्माणाधीन लगभग एक सप्ताह पहले बना नाला पानी में बह गया। आपको बताते चले गोला गोकर्ण नाथ के मोहम्मदी रोड नया बाईपास पर कुछ महीने पहले मेन रोड से सटे हुए नाले का निर्माण किया गया था जो एक बरसात तो किसी तरह झेल गया लेकिन दूसरी बरसात में पानी के साथ बह गया। प्रकरण संबंधित ठेकेदार राधे से संवाददाता ने जानकारी लेनी चाही तो अपना पल्ला झाड़ते हुए यह कहा कि कल जेसीबी से वहाँ पर कार्य किया जा रहा था उसी से यह नाला ढह गया है इतना ही नही अमर्यादित भाषा शैली का इस्तेमाल करते हुए कहा कि तुमको जो करना है करो जाकर।
नाला ढहने की मेरे पास अभी कोई जानकारी नहीं है यदि नाला ढह गया है तो मामले की जानकारी लेकर जांच करवाई जाएगी।
देवेंद्र सिंह, बीडीओ कुंभी गोला।
खबरें और भी हैं...
महाकुंभ 2025: सुगंधित मार्गों से गुजरेंगे श्रद्धालुओं, प्रयाग की गलियों में लगेंगे 26,225 पुष्प-पौधें
महाकुंभ 2025, उत्तरप्रदेश, बड़ी खबर
संभल में आज जुमे की नमाज को लेकर पुलिस अलर्ट: मस्जिद के पास फोर्स तैनात
उत्तरप्रदेश, बड़ी खबर