दरियाबाद बाराबंकी। ग्राम सरायशाह आलम में शादी के बाद बहु आगमन की खुशी में आयोजित नौटंकी कंपनी मालिक शंभू के द्वारा सामान उतारने के दौरान हुए विस्फोट से एक व्यक्ति की जान चली गई थी और दो लोग जिंदगी मौत से जूझ रहे हैं। जब हमारे प्रतिनिधि ने गांव पहुंच कर घटनास्थल का जायजा लिया तब पूरे मामले की तह खुल कर सामने आई। जानकारी अनुसार गांव शकील अहमद के बेटे का निकाह हुआ था और उसी खुशी के चलते नौटंकी का प्रोग्राम था।
जिसके चलते नौटंकी के कलाकार पिकप से सामान सहित आए थे सामान को धरने उठाने के समय पिकप में मौजूद विस्फोटक पदार्थ में धमाका हो गया था धमाका इतना बड़ा था कि पिकप के परखच्चे उड़ गए और एक नौटंकी कलाकार की दर्दनाक मौत हो गई और दो गंभीर रूप से घायल हो गए। लोगो की माने तो पिकप में काफी अधिक मात्रा में विस्फोटक पदार्थ मौजूद था जिस प्रकार पिकप के एक हिस्से के परखच्चे उड़ गए हैं उससे तो साफ जाहिर होता है कि गोला बारूद काफी ज्यादा मात्रा में था।
मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया व घायलों को अस्पताल भेजते हुए मौके पर मौजूद जिंदा गोलों को निष्प्रयोज्य करते हुए जांच शुरू कर दी है। सूत्रों की मानें तो इस मामले में मुकामी पुलिस ने कुछ लोगों को हिरासत में लेकर इतने बड़े पैमाने पर गोला बारूद की उपलब्धता के बारे पूछताछ कर रही है।