बांकेगंज-खीरी । क्षेत्र मेें तेज हवाओं के साथ हुई बारिश से लोगों को गर्मी से राहत मिली ही है साथ ही ग्रामीण क्षेत्र में उन किसानों को भी फायदा हुआ है जो कि अपनी फसल की सिंचाई करने जा रहे थे, वही नगर में कई मोहल्ले में जलभराव की भी समस्या देखने को मिली ।
बता दें कि क्षेत्र में सुबह 11 बजे अचानक बादल छा गये । कुछ देर बाद अंधेरा छा गया और उसके बाद धूल भरी आंधी के साथ तेज बारिश का सिलसिला जारी हो गया । दिन में काले बादल छाने की वजह से इतना अंधेरा हो गया कि लोग अपने वाहनों की लाइट दिन में जलाने लगे वही घरों में लोगों ने जो लाइट बन्द कर रखी थी उसे रोशनी के लिए जलाना पड़ा। कई जगह तो जलभराव की भी स्थिति देखने को मिली । क्षेत्र में तेज हवाओं के साथ बारिश होने से अधिकांश किसानों को फायदा हुआ तो कुछ किसानों का नुकसान भी हुआ है ।
यदि बात गन्ने की फसल की जाय तो गन्ने की फसल में किसानों को फायदा ही हुआ है क्योंकि, लगातार करीब 2 घण्टे की बारिश से उनके खेत की अच्छी सिंचाई हो गयी जिससे उनको अब सिंचाई नहीं करनी पड़ेगी । दूसरी ओर केले की खेती करने वाले उन किसानों को नुकसान हुआ है, जिन्होने केले की खेती में सावधानी नहीं बरती और उनके केले के पेड़ तेज हवाओ के चलते खेत में ही बिछ गये । वही जो किसान केले के खेत में सिंचाई करने जा रहे थे व केले के पेड़ को अच्छी तरह से बांध रखा था उनके लिए यह बारिश फायदेमंद रही ।
गौरतलब है कि इस माह में तीसरी बार यह तेज आंधी आयी है और इस बार आम का स्वाद भी मंहगा होने वाला है । क्योंकि, इस बार अधिकांश बागों में आम नहीं आये और जिनमें आये भी उनमें तेज हवाओं के चलते कच्चे आम गिर गये हैं ।
▪️बांकेगंज के रहने वाले विरेन्द्र चन्देल का कहना है कि वह कई वर्षों से केले, आलू व तरबूज की खेती करते आ रहे हैं , इसलिए उन्होनें केले की फसल में शुरूआत से ही सुरक्षा की व्यवस्था कर रखी थी । इस बार बारिश अच्छी हो गयी जिसके चलते उन्हे अब फसल में पानी नहीं लगाना पड़ेगा ।
▪️परवस्त नगर निवासी बलकार सिंह का कहना है कि इस बारिश से गन्ने की सिंचाई करने जा रहे किसानों को ज्यादा फायदा पहुंचा है । जो गरीब किसान मंहगाई के चलते अभी तक सिंचाई नहीं कर पा रहे थे उनके लिए यह बारिश वरदान है ।
ग्राम रमतलिया निवासी सुनील कुमार ने बताया कि पिछली आंधी में उनके केले में नुकसान ज्यादा हुआ था, इस बार भी नुकसान हुआ है लेकिन कम हुआ है ।