भास्कर समाचार सेवा
गाजियाबाद। आंधी और तूफान के बाद जनजीवन जैसे ही प्रभावित हुआ तो गाजियाबाद नगर निगम का उद्यान एवं जलकल विभाग देवदूत बनकर शहर में जगह-जगह खड़ा हो गया और जहां कही भी पेड़ टूटे पड़े हुए थे उन्हें देखते ही देखते साफ कर दिया और अवरुद्ध मार्गों पर आवाजाही दुरुस्त हो गई। यही नही जहां कही भी जलभराव की स्थिति पैदा हुई वहां निगम के जलकल विभाग ने पंप के माध्यम से रास्तों को जलभराव से मुक्त कर दिया। आंधी और तूफान के दौरान जैसे ही जलभराव की स्थिति पैदा हुई नगर निगम के जलकल विभाग ने पूर्व चिंहित स्थानों पर जल निकासी के लिए पम्पिंग सेट लगा दिए थे, जिसके चलते महानगर में कही भी जलभराव से जनजीवन प्रभावित नही हुआ। नगर निगम के जलकल महाप्रबंधक आनंद त्रिपाठी ने बताया कि मेयर आशा शर्मा और नगर आयुक्त महेंद्र सिंह तंवर के निर्देशन में यह योजनाबद्ध ढंग से ऑपेरशन चलाया गया। उद्यान प्रभारी डॉ अनुज कुमार सिंह ने बताया कि मौसम खराब होने से पूर्व ही सभी हेड मालियों तथा सुपरवाइजर को भी अलर्ट कर दिया गया था कि यदि खराब मौसम के दौरान कोई वृक्ष टूटकर सड़कों पर गिरता हुआ दिखाई देता है उसको तत्काल वहां से हटाया जाए और रास्तों को खाली किया जाए ताकि शहर वासियों को किसी प्रकार परेशानी ना हो।