एलईडी वैन को डीएम ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
भास्कर न्यूज
बांदा। शासन द्वारा सड़क सुरक्षा जागरुकता अभियान के लिए दिए गए दिशा निदेर्शों के क्रम में जिलाधिकारी ने कलेक्ट्ररेट परिसर से एलईडी वैन को लोगों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरुक करने के लिए प्रचार प्रसार के वास्ते हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
सड़क सुरक्षा के प्रति लोगों को जागरुक करने के लिए कलेक्ट्रेट परिसर से सोमवार को एलईडी वैन को जनपद में प्रचार प्रसार के लिए हरी झंडी दिखाकर रवाना करते हुए कहा कि समय जिस तरह से अमूल्य है। उससे कहीं ज्यादा जीवन बहुमूल्य है। इसके लिए सभी को सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन करे व स्वयं संभावित दुर्घटनाओं से बचे और दूसरों को भी बचाए। ज्ञात रहे सड़क सुरक्षा अभियान के अंतर्गत लोगों को जागरुक करने के उद्देश्य से शासन द्वारा जारी दिशा निदेर्शों के तहत जनपद में वृहद कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इसी क्रम में सड़क सुरक्षा अभियान के अंतर्गत जनपद में जन जागरुकता के लिए एलईडी वैन जनपद में एक माह तक विभिन्न स्थानों पर प्रचार प्रसार करते हुए आम जनमानस को सड़क सुरक्षा के लिए जागरुक किया जाएगा। इस अवसर पर प्र. अतिरिक्त जिला सूचना अधिकारी कु. शारदा सहित अनेक लोग मौजूद रहे।
वाद विवाद में प्रतीक्षा ने बाजी मारी
राजकीय महिला महाविद्यालय में सड़क सुरक्षा अभियान के तहत चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत कॉलेज के झलकारीबाई सभागार में सड़क सुरक्षा से संबंधित भाषणध्वाद विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम प्रभारी प्राचार्य डा.सबीहा रहमानी एवं सह नोडल अधिकारी डा.विनय कुमार पटेल के नेतृत्व में आयोजित किया गया। इस प्रतियोगिता के निर्णायकों में डा.जितेंद्र कुमार, डा.जयप्रकाश सिंह एवं डा.माया वर्मा रहे। इसमें बीए तृतीय वर्ष की छात्रा प्रतीक्षा ने प्रथम स्थान अर्जित किया। जबकि वंदना जड़िया ने दूसरा और प्रीती कुशवाहा ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। इस अवसर पर डा.सपना सिंह, डा.सुधा तिवारी, डा.अंकिता तिवारी, डा.शशिभूषण मिश्र, डा.अस्तुति वर्मा, डा.वीरेंद्र प्रताप चौरसिया, डा.नीतू सिंह आदि मौजूद रहे।