बाराबंकी : मामूली कहा सुनी में जमकर मारपीट हुई


सिरौलीगौसपुर बाराबंकी। मामूली कहा सुनी में देर रात थाना कोतवाली बदोसरांय क्षेत्र के ग्राम संहजनी में खेत में जोंधरी रखाने जा रहे श्रीकेशन, प्यारे लाल राजेश की लाठी डंडे से रामलाल शत्रोहन अमरेश श्याम लाल ने की जमकर पिटाई कर गम्भीर रुप से घायल कर दिया परिजन घायलों को लेकर सी एच सी सिरौलीगौसपुर पहुंचे जंहा श्रीकेशन व प्यारेलाल की हालत नाजुक देखते हुये जिला अस्पताल रेफर कर दिया है राजेश का उपचार सिरौलीगौसपुर मे चल रहा है।रविवार की शाम को एक परचून की दुकान पर दो लोगों मे लेन देन को लेकर तकरार चल रही थी। कि श्रीकेशन ने बिवाद न करने की बात कही।

यह बात विपक्षी रामलाल शत्रोहन अमरेश, श्याम लाल रात 10 बजे प्यारेलाल श्रीकेशन व राजेश अपने खेत में लगी जोंधरी की फसल को रखाने जा रहे थे कि तभी विपक्षियों ने लाठी डन्डो से पीट पीट कर खोपड़ी फोड दी एक ब्यक्ति का हाथ तोड दिया घायलों को लेकर रात्रि11 बजे कोतवाली बदोसरांय पंहुचे जंहा घायलों की मजरुबी चिटठी बना कर चिकित्सीय परीक्षण एंव उपचार के लिए सी एच सी सिरौलीगौसपुर भेजा जंहा दो की हालत गम्भीर देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें