भास्कर समाचार सेवा
गुलावठी। शासन के निर्देशों के तहत गुलावठी में अतिक्रमण हटाओ अभियान शुरू करने के मद्देनजर सहयोग प्राप्त करने हेतु बुलाई गई विभिन्न व्यापारी यूनियनों की मीटिंग में व्यापारियों ने परेशानियां बताते हुए अभियान शुरू करने से पहले कुछ समय अधिकारियों से मांगा, जिसके तहत पुलिस-प्रशासनिक अधिकारियों ने व्यापारियों की मांग पर मंथन करते हुए गुलावठी में एक जून से अतिक्रमण हटाओ अभियान शुरू करने की रणनीति तैयार करनी शुरू कर दी है। नगर पालिका हॉल में आयोजित मीटिंग में एसडीएम सदर आशीष कुमार, अधिशासी अधिकारी कृष्ण कुमार भड़ाना एवं कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अजय शर्मा ने विभिन्न व्यापारी यूनियनों की मीटिंग ली, जिसमें व्यापारियों ने अपने-अपने सुझाव व समस्याएं भी रखीं। एसडीएम सदर आशीष कुमार सिंह ने कहा कि शासन के निर्देशों का हर हाल में पालन होगा। व्यापारी एवं सभी लोग नियम अपनाने का पूरा प्रयास करें। सड़कें अतिक्रमण मुक्त होंगी तो इसका लाभ सभी को होगा। प्रतिबंधित पॉलिथीन कैरीबैग्स का इस्तेमाल ना करें। अभियान के दौरान प्रतिबंधित पॉलिथीन का प्रयोग करने वालों पर भी कार्रवाई होगी। इस मीटिंग के आयोजन से सभी लोगों को नियमों के संबंध में जानकारी दी गई है। उन्होंने अपेक्षा जाहिर कि समस्त यूनियनों का अभियान चलने के दौरान पूरा सहयोग पुलिस-प्रशासन को मिलेगा। अधिशासी अधिकारी कृष्ण कुमार भड़ाना ने बताया कि सभी विभागों से तालमेल करके और पुलिस बल के साथ जल्द ही अभियान शुरू किया जाएगा। अस्थाई अतिक्रमण बीच-बीच में भी हटाने का काम जारी रहेगा। ईओ ने लोगों को नियमों से अवगत कराया। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अजय शर्मा ने भी जहां अभियान को लेकर अपने विचार रखे, वहीं सभी व्यापारियों से अपने प्रतिष्ठानों पर सीसीटीवी कैमरे लगवाने की अपील की, जिससे सुरक्षा व्यवस्था और मजबूत हो सके। मीटिंग में किराना, मिष्ठान, स्वर्णकार, कपड़ा, जनरल मर्चेंट, लकड़ी, लोहा आदि व्यापारी यूनियन के लोगों के अलावा काफी संख्या में गणमान्य लोग मौजूद रहे।
खबरें और भी हैं...