भास्कर समाचार सेवा
गुरूग्राम । रेलवे सलाहकार समिति के सदस्य डीपी गोयल और भाजपा हरियाणा पर्यावरण संरक्षण विभाग के अध्यक्ष नवीन गोयल के संयुक्त भागीरथी प्रयास से फारुखनगर – दिल्ली रेलवे रूट पर दशकों से रुका हुआ परिचालन सोमवार से पुनः शुरू हो गया। (04030), दिल्ली – फरुखनगर (04901) ट्रेन के चलने से गुरूग्राम सहित एनसीआर के हज़ारों दैनिक यात्रियों को इसका सीधा लाभ मिलेगा। उल्लेखनीय है कि फूलों की रेल नाम से मशहूर रही इस ट्रेन का परिचालन काफी समय से बन्द था। सवारियों की कमी के कारण इसका संचालन बंद कर दिया गया था। दशकों पहले फारुखनगर और आसपास के क्षेत्रों में बड़े पैमाने पर फूलों की खेती होती थी जिसे बेचने के लिए स्थानीय किसान इसी ट्रेन से दिल्ली के बाजार आते थे। सन 1873 में प्रारंभ हुए इस परिचालन का ऐतिहासिक महत्व इसलिए भी रहा है कि यह बम्बई से थाणे के बाद शुरू होने वाला देश का दूसरा रेलवे रूट था। सवारियों के अभाव में लम्बे समय से बंद पड़ा था इस ऐतिहासिक फारूखनगर- दिल्ली ट्रेन का परिचालन।
इस परिचालन के बंद हो जाने से क्षेत्र के हजारों लोगों के लिए दिल्ली जाने का कोई सीधा मार्ग नहीं रह गया था। जिस कारण वाया गुरुग्राम दिल्ली- जयपुर व केएमपी हाइवे पर ट्रेफिक के भारी दवाब और पैट्रोलियम पदार्थों के बढ़ते दामों के कारण इस रूट पर रेल सेवा शुरू करने की लम्बे समय से मांग की जा रही थी। डीपी गोयल ने लोगों की जबरदस्त मांग और इस रुट की उपयोगिता को समझते हुए रेलवे सलाहकार समिति का सदस्य बनते इस रूट के परिचालन के प्रयास तेज कर दिए। इस संबंध में उन्होंने कई बार पूर्व रेल मंत्री पियूष गोयल से लेकर वर्तमान रेलमंत्री अश्वनी वैष्णव के साथ कई दौर की बैठकें कीं प्रधानमंत्री कार्यालय तक को पत्र लिखे और केन्द्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह के साथ भी विचार विमर्श किया। आज उनकी इसी मेहनत और मांग का ही नतीजा था कि बारिश का मौसम होते हुए भी सैंकड़ों मौजिज लोगों की उपस्थिति में इस ट्रेन को फारुखनगर में हरी झंडी दिखा कर रवाना किया गया।
स्थानीय लोगों का है कि गोयल बंधुओं ने इस ट्रेन को शुरू करा कर उनकी पुरानी यादें ताजा कर दीं बल्कि फारुखनगर क्षेत्र के लिए दिल्ली तक का सीधा और सुगम रास्ता खोल दिया। गौरतलब है कि इससे पहले श्री गोयल बेहद अल्प समय में गुरुग्राम से चंडीगढ़, दिल्ली गुड़गांव के लिए कई ट्रेनों को गुरु ग्राम से जोड़ चुके हैं । श्री गोयल का कहना है कि ऐतिहासिक रेलवे स्टेशन फारुखनगर की पावन जमीन के सौन्दर्यीकरण को लेकर माननीय मुख्यमंत्री जी एवं माननीय रेल मंत्री जी को पत्र के माध्यम से आग्रह करूँगा व स्वयं जाकर मिलूंगा भी। इस मौके पर दैनिक यात्री संघ के साथियों राव मानसिंह जी (चेयरमैन), संजीव यादव जी, भीम सिंह सारवान जी, हरविंद्र सिंह बाजवा जी, छतरसिंह पोसवाल जी ने बड़े भाई डॉ० ड़ी०पी०गोयल जी को पगड़ी पहना कर सम्मानित भी किया । इस मौक़े पर सन्दीप शर्मा जी, रजनीश सिंह राठी जी, गगन गोयल जी, धर्मेन्द्र शर्मा जी, राजेश बंसल जी, जितेश गोगिया जी, लोकेश नारंग जी भी उपस्थित रहे।