— चार आरा मशीन,दो महिंद्रा ट्रैक्टर , लकड़ी के बोते व इंजन बरामद
भास्कर समाचार सेवा
मथुरा: बलदेव थाना पुलिस व वन विभाग की टीम ने लकड़ी के अवैध कटान कर संचालित चार आरा मशीनों पर कार्यवाही की है। संयुक्त कार्यवाही में पुलिस व वन विभाग की टीम ने चार अवैध आरा मशीनों को जे सी बी से उखड़वा कर अवैध लकड़ी बरामद करते हुए दो आरोपियो को गिरफ्तार कर लिया वही तीन नामजद आरोपी फरार हो गए। प्रदेश सरकार की मंशा के अनुरूप अवैध करोवारो पर पुलिस की सख्ती बरकरार है।
रविवार को थाना बलदेव के प्रभारी निरीक्षक नरेन्द्र यादव ने मय पुलिस टीम व वन विभाग की संयुक्त टीम के साथ ग्राम बरौली में श्यामू उर्फ श्याम बिहारी , खुबीराम व लाल बिहारी पुत्रगण कमल सिंह , छीतो उर्फ बाबाजी पुत्र ध्यौरा सिंह के अहातो में अवैध रुप से संचालित आरा मशीनो की सूचना पर छापा मार कार्यवाही की। पुलिस के अनुसार मौके पर मौजूद श्यामू उर्फ श्याम बिहारी , खूबीराम , लालविहारी , छीतो उर्फ बाबाजी ने संयुक्त टीम के साथ गाली गलौज कर टीम की कार्यवाही का विरोध किया। उक्त ने सरकारी कार्य में वाधा उत्पन्न की तो टीम ने वल प्रयोग कर आरोपियों को पकड़ना शुरू किया। इस दौरान आरा का संचालन कर रहे श्यामू उर्फ श्याम बिहारी पुत्र कमल सिंह व कर्मचारी हेमराज पुत्र छीतर सिंह निवासी हसनपुर को गिरफ्तार कर लिया गया। लाल बिहारी , खूबीराम , छीतो उर्फ बाबाजी संयुक्त टीम को गाली गलौज करते हुये मौके का फायदा उठाकर भाग गये। तलाशी में चार अवैध आरा-मशीन , विभिन्न किस्म की लकडी के 124 बोटे , दो ट्रैक्टर महिन्द्रा व एक इंजन बरामद किया है।
कार्यवाही में थाना बलदेव प्रभारी निरीक्षक नरेंद्र यादव व क्षेत्रीय वन अधिकारी प्रवीण तिवारी व ब्रजेश परमार मय पुलिस बल रहे।