बांदा। भूगर्भ जल विभाग द्वारा शहर के सार्वजनिक स्थलों पर भूजल के बढ़ते दोहन और गिरते जलस्तर से उत्पन्न गंभीर स्थिति पर लोगों को जागरुक करने के लिए अभियान चलाया गया। जिसमें जल संरक्षण पर जोर दिया गया। भूगर्भ जल विभाग के जल विज्ञानी अक्षय कुमार समेत विभाग के अनेक अधिकारियों व कर्मचारियों ने शहर के सार्वजनिक स्थल रोडवेज बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन एवं स्टेडियम में भूगर्भ जन जागरुकता अभियान चलाया। इसमें जल विज्ञानी ने बताया कि भूजल के बढ़ते दोहन और गिरते जल स्तर से उत्पन्न स्थिति अत्यंत चिंताजनक है।
जिसके लिए सभी को जागरुक होना होगा और जल संरक्षण को महत्व देना होगा। अन्यथा की स्थिति में यह जटिल समस्या आमजन के लिए कष्टदायी साबित हो सकती है। भूगर्भ जल विभाग के सभी अधिकारियों व कर्मचारियों ने भूजल संरक्षण के महत्व एवं उपायों पर चर्चा करते हुए इसमें सक्रिय योगदान देने के लिए लोगों से अपील की तथा सरकार द्वारा भूजल स्तर को बढ़ाने के लिए चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की विस्तृत जानकारी भी दी।
स्टेडियम में आयोजित किए गए जागरुकता कार्यक्रम में अखंड हिंद फौज के युवा प्रशिक्षुओं ने सक्रिय रूप से अभियान में भागीदारी की। वहीं भूगर्भ जल विभाग के जल विज्ञानी अक्षय कुमार, अटल भूजल योजना के आईईसी एक्सपर्ट अखिलेश पांडेय, अवर अभियंता सौरभ शुक्ला, गोपाल गुप्ता, प्रतीक श्रीवास्तव, लाल बहादुर सिंह, शिवपूजन भदौरिया, कमलेश कुमार एवं भास्कर शुक्ला आदि मौजूद रहे।