बाराबंकी : सीएम के आदेश का हो रहा उल्लंघन

जैदपुर बाराबंकी। अवैध बस स्टैंड का संचालन निरंतर जारी है थाना कोतवाली चौकी के ठीक बगल व सामने प्राइवेट बसों का हर समय जमावड़ा लगा रहता है। जबकि मुख्यमंत्री का सख्त व कड़े लफ्जों में आदेश है कि कोई भी गाड़ी सड़क के किनारे सवारी भरते या खड़ी नहीं होनी चाहिए अगर कोई कानून का उल्लघंन करता है तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। लेकिन जैदपुर थाना चौराहे पर हर समय बस रोड़ पर खड़ी कर सवारियां भरी जाती है।

इतना ही नहीं मुख्यमंत्री का आदेश इन अवैध बस संचालकों के लिए कोई मायने नहीं रखता।आखिर कब जागेंगे प्रशासनिक अधिकारी या कब होगी इन अवैध बस स्टैंड के खिलाफ कार्रवाई यह चर्चा का विषय है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें