बांदा : बिजली चोरी कर पानी का प्लांट चला रहे कारोबारी समेत आठ पर एफआईआर

ऊर्जा मंत्री और एसई के निर्देश पर सुबह सुबह चल रहा बिजली चेकिंग अभियान

भास्कर न्यूज

बांदा। ओवरलोड और फाल्ट के नाम पर जहां आम उपभोक्ता को बिजली की लुकाछिपी का सामना करना पड़ रहा है, वहीं बिजली चोर धड़ल्ले से कटिया डालकर सरकारी राजस्व को चूना लगा रहे हैं। इतना ही नहीं शहर के खाईपार मोहल्ले में विद्युत विभाग की टीम ने सुबह-सुबह चेकिंग अभियान चलाकर पानी के प्लांट में कटिया डालकर व्यवसाय करने का मामला पकड़ा है। पानी प्लांट संचालक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई की गई है। इसके अलावा टीम ने सात अन्य बिजली चोरों के खिलाफ बिजली चोरी का मुकदमा दर्ज कराया है।

शनिवार की सुबह करीब चार बजे प्रदेश के ऊर्जा मंत्री एके शर्मा और अधीक्षण अभियंता जेपीएन सिंह के निर्देश पर विद्युत विभाग की टीमें बिजली चोरों पर शिकंजा कस रही हैं। पीली कोठी पावर हाउस के एसडीओ शत्रुघ्न चौहान, अवर अभियंता कांता प्रसाद, अवर अभियंता बिजलेंस अरविंद कुमार की अगुवाई शहर के खांईपार मोहल्ले में चेकिंग अभियान चलाया गया। टीम ने खाई पार में शफीक अहमद के घर पर छापा मारा। जहां कटिया डालकर पानी का प्लांट चलाया जा रहा था और पानी बेचकर मोटा मुनाफा कमाया जा रहा था। इसके अलावा टीम ने खांईपार में हबीब अहमद, शमशुद्दीन, मिराज अहमद, अब्दुल लतीफ, सट्‌टन चौराहा में अब्दुल मजीद, शुभम और रामगोपाल को कटिया डालकर बिजली चोरी करते हुए रंगे हाथों पकड़ा। टीम ने सभी के खिलाफ बिजली चोरी अधिनियम की धारा 135 के तहत मुकदमा दर्ज कराया है। 

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें