लीक हुई ONE PLUS स्मार्ट फ़ोन की तस्वीरे, दिखने में इस बार है कुछ खास

टेलिकॉम कंपनियां आए दिन ग्राहकों  को लुभाने के लिए  नए-नए ऑफर्स आये दिन  भारत में लाॅन्च करती रहती हैं। और ग्राहको भी भी नए और अच्छे ऑफर्स  की तलाश रहती है. मगर अब लोगो की तलाश ख़त्म हुई. अब सबके पास वो स्मार्ट फ़ोन होगा जिसकी लोगो को तलाश थी—

वनप्लस 7 की लॉन्चिंग को लेकर कंपनी अभी तक कोई जानकारी नहीं दी है, लेकिन वनप्लस 7 को लेकर कई तरह की लीक रिपोर्ट्स सामने आने लगी हैं। कंपनी ने पिछले साल वनप्लस 6टी स्मार्टफोन लॉन्च किया था, जिसे दुनियाभर में बड़ी सफलता मिली है। हाल में आई एक लीक के मुताबिक वनप्लस 7 में कंपनी डिजाइन में बड़े बदलाव कर सकती है। यहां तक की स्मार्टफोन में फ्रंट कैमरा की जगह भी बदल सकती है।

SlashLeaks के मुताबिक

वनप्लस 7 की नई तस्वीर सामने आई है जिसमें स्मार्टफोन वनप्लस 6टी के साथ रखा हुआ है। लीक तस्वीर में दोनों स्मार्टफोन के ऊपरी हिस्से पर फोकस किया गया है, जिसमें कथित वनप्लस 7 स्मार्टफोन में ऑल स्क्रीन डिस्प्ले दिया गया है। जबकि वनप्लस 6टी कंपनी ने वाटर ड्रॉप नॉच दिया था।

अगर वनप्लस 7 में कंपनी फुल स्क्रीन डिस्प्ले देती है, तो स्मार्टफोन का फ्रंट कैमरा फ्रंट पैनल से गायब हो जाएगा। इसके लिए कंपनी पॉप अप स्लाइडर कैमरा दे सकती है, जो हम पहले वीवो नेक्स और ऑनर मैजिक 2 में देख चुके हैं। हालांकि मी मिक्स 3 स्मार्टफोन दूसरे तरह का स्लाइडिंग कैमरा नजर आता है।

इसके अतिरिक्त वनप्लस 7 में हमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर देखने को मिल सकता है। साथ ही फोन में अल्ट्रा सोनिक फिंगरप्रिंट स्कैनर, एंड्रॉयड 9.0 पाई, ट्रिप्ल रियर कैमरा सेटअप भी नजर आ सकते हैं। वनप्लस 7 स्मार्टफोन इस साल मई या फिर जून में लॉन्च हो सकता है। इस स्मार्टफोन को लेकर घोषणा एमडब्लूसी 2019 में हो सकती है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें