भास्कर समाचार सेवा
मथुरा। उत्तर प्रदेश में योगी सरकार बनने के बाद में जगह जगह सरकारी आस्थाई, स्थाई गोशालाओं का निर्माण कराया गया था। जिससे प्रदेश में घूमने वाले आवारा गोवंश को गोशालाओं में रखकर आम जनता व किसानों को राहत मिल सके लेकिन कोसीकला कस्बे में नगर पालिका के द्वारा एक गौशाला का संचालन किया जा रहा है। हर महीने सरकार से गौवंशो के नाम पर मोटी रकम ली जा रही है। उसके बावजूद भी कोसीकला कस्बे में आवारा गोवंश का आतंक देखने को मिलता है। जहां पर राहगीरों को काफी परेशानियां उठानी पड़ती हैं। लड़ते लड़ते गोवंश आम जनता का नुकसान भी करते हैं। ऐसा ही नजारा गोपाल बाग पर गोपाल बाग की पुलिस चोकी के सामने देखने को मिला। जहां दो सांड आपस में बीच सड़क पर भिड गए। यातायात को भी बाधित कर दिया। दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गईं। चैकी के सामने खड़ी बाइक और बैरियर आदि को लड़ते लड़ते दोनों सांडों ने तोड़ डाल। स्थानीय लोगों के द्वारा उन्हें अलग करने की कोशिश की गई लेकिन नाकामयाब रहे। काफी देर बीच सड़क पर सांडो का आतंक रहा। आखिर सरकार से कोसीकलां नगर पालिका गोवंशो के नाम पर मोटी रकम वसूलने के बाद भी उनका रखरखाव नहीं कर पा रही है। जिसका खामियाजा आम जनता को भुगतना पड़ रहा है