अलीगढ़। शनिवार को जिलाधिकारी श्रीमती सेल्वा कुमारी जे. एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कलानिधि नैथानी द्वारा आतंकवाद विरोधी दिवस के अवसर पर तहसील खैर में उपस्थित सभी पुलिस/प्रशासनिक अधिकारी/कर्मचारीगणों को सभी प्रकार के आतंकवाद, हिंसा, मानव जाति के सभी वर्गो के बीच शान्ति, सामाजिक सदभाव तथा सूझ-बूझ कायम करने और मानव जीवन मूल्यों को खतरा पहुँचाने वाली और विघटनकारी शक्तियों से लड़ने की शपथ दिलायी गयी।
हम भारतवासी अपने देश की अहिंसा एवं सहनशीलता की परम्परा में दृढ़ विश्वास रखते हैं तथा निष्ठापूर्वक शपथ लेते हैं कि हम सभी प्रकार के आतंकवाद और हिंसा का डटकर विरोध करेंगे। हम मानव जाति के सभी वर्गों के बीच शान्ति, सामाजिक सद्भाव तथा सूझ-बूझ कायम करने और मानव जीवन मूल्यों को खतरा पहुँचाने वाली और विघटनकारी शक्तियों से लड़ने की भी शपथ लेते हैं।
खबरें और भी हैं...
मिल्कीपुर उपचुनाव में सपा, बीजेपी और आजाद समाज पार्टी के बीच जोरदार सियासी जंग
उत्तरप्रदेश, अयोध्या
मिल्कीपुर उपचुनाव: प्रभु का आर्शीवाद लेकर सपा प्रत्याशी ने किया नामांकन
देश, अयोध्या, उत्तरप्रदेश
घने कोहरे में आपस में भिड़े वाहन, 100 बकरों की मौत
देश, अलीगढ, उत्तरप्रदेश