काशीपुर : इनरव्हील क्लब ने स्कूल को दिया प्रोजेक्टर

काशीपुर। इनरव्हील क्लब काशीपुर ने स्मार्ट क्लासेज के संचालन के लिए इंटर कॉलेज को एक प्रोजेक्टर भेंट किया है। प्रधानाचार्य ने क्लब का आभार जताया। फसियापुरा स्थित तारावती सरोजनी देवी सरस्वती बालिका विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में इनरव्हील क्लब काशीपुर ने स्मार्ट क्लासेज के लिए कॉलेज को एक प्रोजेक्टर भेंट किया।

जिसके माध्यम से छठी क्लास की बालिकाओं की पढ़ाई अच्छे ढंग से हो पाएगी। यहां प्रधानाचार्य शेफाली पांडे, देवेंद्र सिंह, प्रबंध समिति से शैली शर्मा, अकाश गर्ग, इनरव्हील क्लब की अध्यक्ष अंजू बंसल, सचिव साक्षी अग्रवाल, उषा संगल, रुचि संगल, अनीता कमानी, अनीता बंसल रहीं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

संसद का मानसून सत्र 21 जुलाईव से होगा शुरु रिलीज से पहले जानकी फिल्म देखेंगे केरल हाईकोर्ट के जज हरियाणा रोडवेज बस के सामने लहराई पिस्तौल… मात खाने के बाद भी नहीं सुधर रहा PAK देहरादून के महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कालेज में 8वीं के छात्र से रैगिंग