मथुरा : प्रेम प्रसंग के चलते घर में घुसे युवक की पीट-पीटकर हत्या

मथुरा। थाना बलदेव क्षेत्र में प्रेम प्रसंग चलते एक युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। युवक शुक्रवार तड़के अपने गांव से 2 किमी दूर दूसरे गांव में एक ग्रामीण के घर में छत के रास्ते घुस गया था। पुलिस ने दंपती को हिरासत में ले लिया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

थाना बलदेव क्षेत्र के गांव दबदुआ निवासी कृष्णा पुत्र प्रताप सिंह शुक्रवार तड़के चार बजे पड़ोसी गांव मंडोरा के एक ग्रामीण के मकान में रात को घुस गया था। इस दौरान ग्रामीण और उसके परिजनों ने उसे पकड़ लिया। इसके बाद कृष्णा की जमकर पिटाई कर दी, इससे उसके सिर पर गंभीर चोट आ गई। ग्रामीण की सूचना पर पुलिस गांव में पहुंच गई। घायल को अस्पताल लेकर आई। यहां डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।

पुलिस अधीक्षक एसपी देहात ने बताया कि कृष्णा की मौत हो चुकी है। घटना को लेकर सभी संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है। वहीं युवक के पिता प्रताप सिंह का कहना है कि उनका पुत्र फौज में जाने की तैयारी कर रहा था। इसके चलते रोजाना सुबह तीन से चार बजे के लगभग दौड़ लगाने के लिए जाता था, इस दौरान उसकी हत्या कर दी गई। इस घटना से क्षेत्र में सनसनी फैली हुई है। घटना की जांच को लेकर गांव मनोरा एसपी देहात श्रीचंद भी पहुंचे। यहां थाना प्रभारी निरीक्षक नरेंद्र सिंह यादव ने मुआयना किया। थाना प्रभारी ने बताया कि युवक के पिता प्रताप सिंह पुत्र भंवर सिंह के द्वारा कुल छह लोगों के खिलाफ नामजद तहरीर दी गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

क्षेत्र में चर्चा है कि मामला प्रेम प्रसंग का है। इसी के चलते युवक की हत्या की गई। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस का कहना है कि जो भी तथ्य सामने आएंगे उसी के आधार पर कार्रवाई की जाएगी, शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

तीन भाइयों में सबसे बड़ा था कृष्णा

कृष्णा के पिता खेती-किसानी करते हैं, कृष्णा के दो छोटे भाई अमन और पवन हैं। अमन 12वीं पास है जबकि पवन बीए पास कर चुका है। घटना में पुलिस हर एंगल पर जांच कर रही है। वहीं घटना के बाद से परिवार पूरी तरह टूट चुका है, आरोपियों पर सख्त कार्रवाई के लिए आवाज उठ रही है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें