क्षेत्राधिकारी गोला ने वैन में लगी आग की घटना को मोहम्मदी का बताया
गोला गोकर्ण नाथ खीरी। गोला गोकर्णनाथ में पुलिस के इस समय अपने नियम और कानून चल रहे हैं । यदि आप मुसीबत में हों तो गोला गोकर्णनाथ पुलिस का फोन लगाते हैं तो हो सकता है तब तक कोई अनहोनी हो जाये । वैसे तो आम जनता मुसीबत या गलत कृत्यों को रोकने हेतु डायल 112 का प्रयोग करती है किन्तु जब नम्बर न लगे तो स्थानीय पुलिस का सहारा होता है उस पर भी यदि 4 से 5 बार फोन किया जाय और फोन न उठे तो इसको क्या समझा जाय ?
ताजा मामला गोला-बांकेगंज रोड के गांधीनगर का है जहां पर एक मकान में किराये से रहने वाली महिला पुष्पा देवी का किसी महिला से बच्चे के चक्कर में विवाद हो गया था । इस पर विपक्षी महिला की ओर से कुछ औरतों और युवकों ने लाठी-डंडे के साथ मकान घेर लिया और जान से मारने की धमकी दे रहे थे जिस पर पहले तो महिला ने डायल 112 नम्बर लगाया जब वह नम्बर नहीं लगा तो महिला ने गोला कोतवाल विवेक उपाध्याय का की बार लगाया किन्तु गोला कोतवाल ने फोन तक उठाना उचित न समझा । इस पर दूसरे क्षेत्र से एक युवक द्वारा पुलिस को मामले की जानकारी दी गयी, जब पुलिस मौके पर पहुँची तब सभी वहां से भाग गये ।
वहीं दूसरी ओर क्षेत्राधिकारी गोला राजेश यादव भी मीडिया को उचित जानकारी देना सही नहीं समझते । क्षेत्राधिकारी को तो अपने क्षेत्र की जानकारी नहीं कि उनके क्षेत्र में क्या हो रहा है । गुरूवार को एक वैन में आग लगने पर जब संवाददाता द्वारा जानकारी मांगी गयी तो उन्होने बताया कि वैन में आग लगने की घटना मोहम्मदी की है आपको जानकारी नहीं है । इस पर संवाददाता ने दो बार पूछा तब भी क्षेत्राधिकारी का वही जबाब रहा ।
अब इन्ही सब बातों से अंदाजा लगाया जा सकता है कि गोला पुलिस अपने क्षेत्र में हो रही घटनाओं को लेकर कितना संवेदनशील है । वैन में आग लगने की घटना दोपहर की और शाम को संवाददाता के पूछने पर सीओ मामला दूसरी जगह का बताते हैं ।
वही क्षेत्र में हो रही घटनाओं व पुलिस की उदासीनता को लेकर जब पुलिस अधीक्षक कार्यालय से बात की गयी तो उन्होने बताया कि आगे से ऐसा नहीं होगा, प्रकरण को दिखवाते हैं ।