नेशनल हाइवे पर धू-धूकर जल उठा कंटेनर
हादसे के बाद हाइवे पर देर तक ठप रहा आवागमन
भास्कर न्यूज
अतर्रा। नेशनल हाइवे पर एचटी लाइन करंट की चपेट में आकर कंटेनर में आग लग गई। करंट की चपेट में आकर चालक की मौत हो गई। कंटेनर में लगी आग को बुझाने के प्रयास में दो दमकल कर्मी भी करंट लगने से झुलस गए। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे के बाद हाइवे पर देर तक आवागमन ठप रहा। दमकल कर्मियों ने बिजली आपूर्ति बंद कराकर आग पर काबू पाया।
शुक्रवार को दिन लगभग चार बजे प्रयागराज की ओर से आ रहे प्रतापगढ़ जिले के कैलीदीह निवासी कंटेनर चालक बड़े लाल यादव पुत्र पृथ्वीपाल राष्ट्रीय राजमार्ग झांसी-मिजार्पुर के मध्य तुर्रा गांव के समीप पानी टंकी के पास ट्रक को किनारे लगा कर सड़क के किनारे बनी गुमटी में चाय पीने के लिए गया। चाय नहीं मिली तो पानी पीकर वापस ट्रक में खिड़की खोल चढ़ रहा था, कि ट्रक के ऊपर से निकले एचटी विद्युत लाइन का तार ट्रक में छू गया। जिस समय चालक ट्रक खड़ा करके गुमटी में गया था तो उस समय विद्युत लाइन प्रवाहित नहीं थी। जैसे ही वह चाय पी कर ट्रक में चढ़ने को हुआ उसी दौरान विद्युत आपूर्ति चालू हो गई। करंट से चालक की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि कंटेनर धू-धू कर जलने लगा। आनन फानन फायर सर्विस को सूचना दी गई।
मौके पर पहुंची फायर कर्मियों ने आग पर काबू पाने का प्रयास किया। पानी की बौछार करते समय दो दमकल कर्मी करंट की चपेट में आकर झुलस गए। बिजली अपूर्ति बंद कराने के बाद दमकल ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। पुलिस ने पंचनामा के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिसने घटना की जानकारी ट्रक मालिक व चालक के परिजनों को दी है।