सुल्तानपुर। पुलिस महानिरीक्षक अयोध्या परिक्षेत्र श्री कविन्द्र प्रताप सिंह जिले के वार्षिक निरीक्षण पहुंचे। उन्होंने सर्वप्रथम रिजर्व पुलिस लाइन में परेड की सलामी ली तथा परेड का निरीक्षण कर टर्नआउट को चेंक किया गया। तत्पश्चात भ्रमण करके विभिन्न शाखाओं/इकाईयों, आर्मरी, क्वार्टर गार्द, अर्दली-कक्ष, बैरक, मेंस, कैन्टीन, परिवहन शाखा, ए.एच.टी.यू कार्यालय आदि का निरीक्षण किया। उनके द्वारा सम्बन्धित अभिलेखों के रख-रखाव के विषय में पूछताछ करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।
आईजी द्वारा पुलिस कार्यालय के समस्त शाखाओं पेशी, क्षेत्राधिकारी कार्यालयों अपराध शाखा, आइजीआरएस सेल, महिला सहायता प्रकोष्ठ, शिकायत प्रकोष्ठ, वाचक कार्यालय एवं अन्य शाखा कार्यालयों का भ्रमण कर निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान कार्यालयों में अभिलेखों के बेहतर रखरखाव तथा कार्यरत अधिकारी/कर्मचारीगणों के कार्यों की गहनता से पूछताछ करते हुए सम्बन्धित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
इसके साथ ही डीसीआरबी शाखा प्रभारी को अपराधियों के विरुद्ध अभियान चलाकर प्रभावी कार्यवाही कराने तथा पुलिसकर्मियों के यात्रा भत्ता व चिकित्सा प्रतिपूर्ति से सम्बंधित प्राप्त आवेदनों का समयबद्ध निस्तारण करने हेतु निर्देश दिए गए।