उत्तरकाशी । 25 घंटे के बाद गुरुवार शाम को खुला यमुनोत्री हाईवे 15 घंटे बाद एक बार फिर भूधंसाव के कारण बंद हो गया है. इस बार भी यमुनोत्री हाईवे स्यानाचट्टी और रानाचट्टी के बीच बंद हुआ है. यमुनोत्री हाईवे के बंद होने के बाद बड़ी संख्या में तीर्थयात्रियों के वाहन सड़क के दोनों ओर फंस गए हैं. ऐसे में एनएचएआई के कर्मचारी इस मार्ग को खोलने का प्रयास कर रहे हैं।
बता दें कि बीते बुधवार शाम को स्यानाचट्टी और रानाचट्टी के बीच बारिश के कारण यमुनोत्री हाईवे के किनारे बनी दीवार धंस गई थी. इस कारण हाईवे के करीब 15 मीटर हिस्सा पूरी तरह बैठ गया था. पहले तो प्रशासन ने सिर्फ बड़े वाहनों की आवाजाही रोकी थी, लेकिन बाद में छोटे वाहन को भी रोक दिया गया. वहीं, करीब 24 घंटे के बाद गुरुवार को एनएचएआई हाईवे खोलने में कामयाब हुआ था. यमुनोत्री हाईवे को सुचारू करने के लिए पहाड़ी काट कर सड़क को चौड़ा किया गया था।
गुरुवार शाम को ही रानाचट्टी और जानकीचट्टी क्षेत्र में फंसे वाहनों को निकाला गया. लेकिन शुक्रवार सुबह फिर यहां भूधंसाव के कारण मार्ग बंद हो गया. लिहाजा, एनएचएआई के कर्मचारी इस मार्ग को खोलने का प्रयास कर रहे हैं।
एनएच के अधिशासी अभियंता राजेश पंत का कहना है कि गुरुवार शाम को बड़े वाहनों के लिए मार्ग खोल दिया गया था, लेकिन शुक्रवार सुबह यह मार्ग फिर से बंद हो गया, जिसे खोलने का प्रयास किया जा रहा है. अभी छोटी गाड़ियों के लिए मार्ग को खोला जा रहा है और छोटी गाड़ियों के निकलने के बाद पहाड़ कटिंग का कार्य जारी रहेगा और बड़ी गाड़ियों के लिए मार्ग तैयार किया जाएगा।