मिट्टी के खनन पर जानकारी लेने पर एसडीएम ने कही जांच की बात
रोजाना दर्जनों ट्रैक्टर ट्रालीओ से किया जा रहा है मिट्टी का अवैध कार्य
पलियाकलां-खीरी। संपूर्णानगर क्षेत्र में इन दिनों खेत से मिट्टी के खनन का कार्य जोरों पर किया जा रहा है। रोजाना दर्जनों ट्रैक्टर ट्रालीओ के माध्यम से मिट्टी का खनन कर सप्लाई की जा रही है। मिट्टी खनन की जानकारी पर एसडीएम ने मामले की जांच कराते हुए गलत पाए जाने पर कार्रवाई की बात कही।
संपूर्णानगर क्षेत्र में कुछ छुट भैय्या नेताओं के द्वारा मिट्टी व बालू का अवैध कारोबार चरम पर है। दिनदहाड़े मिट्टी और बालू की ट्रैक्टर ट्रालियां सड़कों पर फर्राटा भरती हैं और प्रशासनिक अधिकारी सब देख कर भी अनजान बन जाते हैं। जोरों पर हो रहे मिट्टी और बालू के इस अवैध कारोबार को लेकर जब एसडीएम डा. अमरेश कुमार व तहसीलदार आशीष कुमार सिंह से जानकारी ली गई तो उन्होंने बताया कि उन्हें इस प्रकरण की जानकारी नहीं है।
अगर गलत तरीके से मिट्टी और बालू के खनन का कार्य किया जा रहा है। तो वह तत्काल लेखपाल को भेजकर मामले की जांच कराते हुए आरोपियों पर कार्रवाई करेंगे।
एसडीएम के निर्देशन के बाद लेखपाल ने मौका मुआयना किया। वहीं मिट्टी और बालू के इस खेल में पुलिस की भूमिका संदिग्ध बताई जा रही है।