सांसद व सदर विधायक ने अफसरों को दिया अल्टीमेटम
अधीक्षण अभियंता व महा प्रबंधक को दी कड़ी चेतावनी
जर्जर तार बदल कर दोहरीकरण पूरा कराने के आदेश
भास्कर न्यूज
बांदा। शहर में भीषण बिजली और पेयजल संकट को देखते हुए सांसद व सदर विधायक ने संयुक्त रूप से पावर कारपोरेशन व जल संस्थान अधिकारियों के साथ बैठक करते हुए दिन दिन के अंदर बिजली और पेयजल संकट दूर कराने के निर्देश दिए। साथ ही कारपोरेशन अभियंताओं को जर्जर केबिल को चिन्हित कर दोहरीकरण व अधिक क्षमता के ट्रांसफार्मर लगाने के आदेश दिए।
पीली कोठी स्थित भाजपा कार्यालय में गुरुवार को सांसद आरके सिंह पटेल व सदर विधायक प्रकाश द्विवेदी ने पावर कारपोरेशन व जल संस्थान अधिकारियों के साथ बैठक करते हुए तीन दिन का अल्टीमेटम देकर जल व बिजली संकट दूर कराने को कहा। सदर विधायक ने पावर कारपोरेशन अधीक्षण अभियंता व अधिशासी अभियंता को शहर की जर्जर विद्युत लाइनों को चिन्हित कर बदलाने तथा डबल लाईन (सर्किट) बिछाने का कार्य जल्द पूरा कराने को कहा। जल संस्थान महाप्रबंधक व अधिशासी अभियंता के साथ भूरागढ स्थित इंटेकबेल का निरीक्षण किया।
अधिशासी अभियंता गंगा सागर सोनकर ने बताया कि भीषण गर्मी की वजह से नदी की जल धारा बुरी तरह प्रभावित हो गई है। विभाग द्वारा कृत्रिम एवं अस्थायी तटबंध बनाकर जलधारा को इंटेकबेल तक मोड़ा गया है। तीन दिन पहले कैलाशपुरी, बन्योटा, कालू कुआं आदि मोहल्लों में हुये विद्युत फाल्टों एवं बाधित जलापूर्ति पर अधीक्षण अभियंता विद्युत व जल संस्थान महा प्रबंधक को कड़ी चेतावनी दी कि भविष्य में इस तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी।
बैठक में ब्लाक प्रमुख बड़ोखर स्वर्ण सिंह सोनू, जिलाध्यक्ष संजय सिंह, सांसद प्रतिनिधि शक्ति प्रताप सिंह, विधायक प्रतिनिधि रजत सेठ, अनुरूद्ध त्रिपाठी, युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष मोहित गुप्ता, नगर अध्यक्ष राहुल द्विवेदी, अभिनव गुप्ता, शीलू लखेरा आदि शामिल रहे।