लखीमपुर खीरी : झण्डी चौकी इंचार्ज विनोद कुमार सिंह की मुस्तैदी के चलते शातिर अपराधी गिरफ्तार

निघासन खीरी : अवैध संबंधों के चलते वादी तोताराम पुत्र डालचन्द निवासी ग्राम कटहा मजरा खरवहिया नंबर 02 थाना निघासन खीरी की बहन को पति सुमनलाल पुत्र पल्टूलाल निवासी ग्राम नन्हौवा मजरा मूड़ाबुजुर्ग थाना निघासन खीरी का अभियुक्ता अनूपा से अवैध सम्बन्धों के चलते सुमनलाल व अनूपा द्वारा प्रताड़ित सहित आत्महत्या के मामले अनूपा पाल पत्नी आशाराम निवासीगण ग्राम नन्हौवा मजरा मूड़ाबुजुर्ग थाना निघासन को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।

वहीं अवैध तमंचे के साथ गिरफ्तार किए गए अभियुक्त मोईन अली पुत्र खलील निवासी ग्राम लखनियापुर थाना निघासन खीरी को दिनांक 16.05.2022 समय 08:15 बजे सेमरापुरवा तिराहा पर कटहिया गांव से गिरफ्तार किया गया है। जिसकी जामा तलाशी में 01 देशी 315 बोर तमन्चा सहित एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ है।वही दुष्कर्म के मामले में गिरफ्तार किए गए अभियुक्त अंकुल गिरी पुत्र बालकराम गिरी निवासी ग्राम दुबहा थाना निघासन जिला खीरी को ग्राम दुबहा चखरा मोड़ के पास गिरफ्तार किया गया।

अभियुक्त अंकुल गिरी के विरूद्ध गांव की ही एक किशोरी को जबर्दस्ती खींचकर दुष्कर्म करने के मामले में नामजद करते हुए कार्यवाही की गुहार लगाई थी, मामले की गम्भीरता को देखते हुए झंडी चौकी इंचार्ज विनोद सिंह की अगुवाई में कोतवाली पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें