मितौली खीरी। कस्बा मितौली में ज्येष्ठ माह के प्रथम बड़े मंगलवार पर कस्बे व क्षेत्र में हनुमान जी के भक्तों ने जगह जगह मीठा शरबत ,हलुवा ,सब्जी पूड़ी, बूंदी और जगह जगह प्रसाद का वितरण किया एक दिन पूर्व ही भक्तों ने मठ ,मन्दिरो, ठाकुरद्वारों पर राम चरित मानस पाठ कल से ही प्रारंभ कर दिया था लोगों ने बड़े मंगल पर बढ़ चढ कर भागीदारी की आज सुबह होते ही मितौली के रतहरी स्थित कठिना नदी पर स्थित कस्टहरण धाम ,गांव के पश्चिम पंचमुखी हनुमान मंदिर पर सुबह से ही भक्तों की भीड़ दिखाई दी जगह जगह घर घर चौराहों व गली गली में सुंदर कांड पाठ, भंडरा, शर्बत ,बूंदी ,हलुआ प्रसाद का वितरण किया गया पूरे दिन मन्दिरो में भक्तो का तांतां लगा रहा।
कस्बे में पंचमुखी हनुमान मन्दिर पर रामचरित मानस पाठ समाप्त होने के उपरांत राहगीरों को मीठा शर्बत पिलाया, और उसके उपरांत विशाल भंडारे का आयोजन किया गया । वहीं कस्बे में गोबर्धन गुप्त के प्रतिष्ठान पर कौशल गुप्त द्वारा विशाल भंडारे का आयोजन किया गया वहीं कमला शुगर इंडस्ट्रीज उमरपुर क्रेशर पर दिनेश कुमार गुप्ता ने विशाल भंडारे का आयोजन किया जिसमें हजारों की संख्या में भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया और कस्बा क्षेत्र के लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया इस अवसर पर आदित्य मिश्र, अश्वनी मिश्र, गोवर्धन लाल गुप्त, निर्मल गुप्त, मनीष गुप्त, अमित शुक्ल, अखिलेश मिश्र, राजीव दीक्षित, राजन शुक्ल, जितेंद्र बाजपेई। सहित समस्त भक्त मौजूद रहे।
पलियाकलां मे जेष्ठ माह के पहले मंगल पर जगह-जगह हुए भंडारे
जेष्ठ माह के पहले बड़े मंगल पर शहर सहित आसपास क्षेत्र में विभिन्न स्थानों पर बालाजी के भक्तों ने पंडाल लगाकर भंडारों का आयोजन किया। इस दौरान भक्तों ने राहगीरों में शर्बत हलवा पूड़ी आदि प्रसाद का वितरण किया। इसी क्रम में शहर के बलदेव वैदिक इंटर कॉलेज में प्रधानाचार्य डीएल भार्गव की अगुवाई में विद्यालय प्रबंधन ने भंडारे का आयोजन किया। इस दौरान विद्यालय प्रबंधन ने स्कूल में शिक्षा प्राप्त करने वाले सभी छात्र-छत्राओं में ठंडा शर्बत व चने हलवे का प्रसाद वितरित किया। सुबह से शुरू हुए धार्मिक कार्यक्रम का सिलसिला दोपहर बाद तक जारी रहा।
राहगीरों ने भी भंडारे में बांटे जा रहे प्रसाद का आनंद लिया। प्रधानाचार्य डीएल भार्गव ने बताया कि जेष्ठ माह के पहले बड़े मंगल पर स्कूल प्रबंधन ने भंडारे का आयोजन किया था जिसमें स्कूली छात्र छात्राओं में प्रसाद वितरण किया गया। उन्होंने बताया कि जेष्ठ माह के बारे में छात्र छात्राओं को महत्वपूर्ण जानकारियां भी दी गईं।