लखीमपुर खीरी : ट्रांसफार्मर से तेल चोरी करने का प्रयास कर रहे तीन लोग गिरफ्तार

मैगलगंज खीरी। मैगलगंज पुलिस ने गस्त के दौरान कस्बा स्थित ट्रांसफार्मर से तेल चोरी करने का प्रयास कर रहे तीन लोगों को गिरफ्तार करते हुए कन्टेनर व पाइप बरामद किए हैं। बिजली विभाग के जेई ने इस मामले की तहरीर पुलिस को दी है। मैगलगंज कस्बा स्थित इंडियन ऑयल पम्प के सामने रविवार रात लगभग दो बजे बिजली ट्रांसफार्मर के पास एक बारह चक्का ट्रक खड़ा था। बिजली विभाग के प्राइवेट कर्मचारी पुनीत ने ट्रक के पास जाकर देखा तो उसने शक के आधार पर मैगलगंज पुलिस को सूचना दी।

मौके पर पहुंची पुलिस ने मौके से तीन लोगों को पकड़ा, पुलिस ने इनके कब्जे से ट्रक में अलग से बने टैंक में भरा लगभग सौ लीटर ट्रांसफार्मर तेल, दो खाली कन्टेनर, तेल निकालने वाली पाइप व लोहे की रॉड बरामद कर ट्रक को थाने ले आई। पकड़े गए तीनों अभियुक्त सगे भाई हैं। पूंछतांछ करने पर ट्रक चालक प्रगट सिंह, जीवन सिंह व कांवल सिंह पुत्रगण बलवीर सिंह निवासीगण कस्बा व थाना जंडियाला गुरु जिला अमृतसर पंजाब ने पुलिस को अलग अलग बयान देकर बरगलाने का प्रयास किया लेकिन ट्रक के डीजल टैंक से ट्रांसफार्मर का तेल भरा हुआ मिलने के बाद पुलिस ने इस मामले के बारे में सीओ मितौली अभय प्रताप मल्ल को जानकारी दी।

पुलिस इस मामले का मुकदमा दर्ज करने की तैयारी कर रही है। इस बावत इंस्पेक्टर अनिल कुमार ने बताया कि टैंक से बरामद हुए तेल का नमूना भरा गया है जिसकी पहचान जेई राजेश कुमार ने ट्रांसफार्मर से निकले जले तेल के रूप में की है फिलहाल तेल के नमूने को जांच के लिए भेजा जाएगा। बॉक्स-ट्रांसफार्मर तेल चोरों के पकड़े जाने के बाद जब थाने में खड़े ट्रक का डीजल टैंक खोलकर छानबीन की गई तो डीजल टैंक दो हिस्सों में बंटा निकला जिसके एक हिस्से में डीजल व दूसरे हिस्से में ट्रांसफार्मर तेल भरा मिला। जिससे यह सिद्ध हो गया कि यह तीनों भाई ट्रक पर एक साथ रहते हैं जो ट्रांसफार्मर से तेल चोरी करने का काम भी करते हैं इन लोगों ने डीजल टैंक को परिवर्तित कर उसे दो भागों में करवा लिया जिसके एक भाग में यह लोग ट्रांफार्मर से तेल चोरी कर भरकर रफूचक्कर हो जाते थे। पुलिस अभी इस मामले की गहनता से जांच कर रही है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें