भास्कर समाचार सेवा
हाथरस/सिकंदराराव। दिल्ली से लखनऊ व बरेली से जयपुर तक के लिए सिकंदराराव होकर काफी डग्गामार बसें संचालित हो रही है। कुछ बसों ने तो बिल्कुल रोडवेज बसों की तरह कलर कर रखा है जिसे सवारियां भ्रमित हो जाती है और रोडवेज बस समझकर इनमें चढ जाती हैं जिसकी शिकायत एसडीएम अंकुर वर्मा को काफी दिनों से मिल रही थी। ऐसे अवैध संचालकों पर अंकुर वर्मा के द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है। जहां उनके द्वारा पूर्व में ऐसी ही 2 बसो को पकड़कर कोतवाली पुलिस के हवाले कर दिया गया है वही आज फिर उन्होंने 3 बसो को सिकंदराराव के पंत चौराहे के पास से पकड़ लिया और जब उनसे बस संचालन के वैध पेपर मांगे गए तो ड्राइवर कंडक्टर कोई भी कागज नहीं दिखा पाये तो एसडीएम अंकुर वर्मा के द्वारा बसो को कोतवाली पुलिस के हवाले कर दिया गया है और उनके खिलाफ अग्रिम कार्रवाई में जुट गए हैं।
खबरें और भी हैं...
Hemant Soren Oath Live: हेमंत सोरेने के शपथ समारोह में पहुंचे राहुल-अखिलेश-ममता, सभी ‘इंडिया’ नेता मौैजूद
देश, झारखंड चुनाव, बड़ी खबर
बिहार विधानसभा में बवाल: सीएम कुर्सी पर बैठने पहुंचे राजद विधायक को मार्शन ने किया बाहर
देश, बड़ी खबर, राजनीति
संभल हिंसा में नया खुलासा: पुलिस को मिला हथियारों को जुटाने की बात वाला ‘ऑडियो क्लिप’
देश, उत्तरप्रदेश, बड़ी खबर