भास्कर समाचार सेवा
हाथरस/सिकंदराराव। उपजिलाधिकारी अंकुर वर्मा ने कस्बा में अवैध रूप से गेहूं की खरीद फरोख्त करने वाले फड़ियो के विरुद्ध छापेमार अभियान चलाया। जिससे अवैध रूप से गेहूं की खरीद फरोख्त करने वालो में हड़कंप मच गया है। इस दौरान एसडीएम ने एक दुकान को सील कर दिया। बता दें कि कस्बा में अवैध रूप से कांटा लगा कर गेहूं की खरीद फरोख्त की जा रही है। जिसके तहत सूचना मिलने पर उप जिलाधिकारी अंकुर वर्मा द्वारा जीटी रोड की दुकानों पर छापेमारी की गई। उन्होंने कार्रवाई करते हुए पुरानी नाजमंडी रोड़ पर अवैध रूप से संचालित हो रही एक दुकान को सील कर दिया है। उप जिलाधिकारी ने चेतावनी देते हुए कहा है कि जिन लोगों के पास लाइसेंस है, वह मंडी समिति परिसर में गेहूं की खरीद कर सकते हैं। मंडी समिति के अलावा अन्य स्थानों पर अवैध रूप से गेहूं की खरीद करने वालों पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।
खबरें और भी हैं...
नरसिंहानंद ने हिंदुओं से कहा: इजरायल की तरह हिंदू भी बना लें ‘सनातन वैदिक राष्ट्र’
बड़ी खबर, उत्तराखंड, हरिद्वार
Hemant Soren CM Oath Live: हेमंत सोरेने ने ली सीएम पद की शपथ
देश, झारखंड चुनाव, बड़ी खबर
Hemant Soren Oath Live: हेमंत सोरेने के शपथ समारोह में पहुंचे राहुल-अखिलेश-ममता, सभी ‘इंडिया’ नेता मौैजूद
देश, झारखंड चुनाव, बड़ी खबर