17 बीघा भूमि चिन्हित, रॉयल्टी लगाने की आख्या खनन विभाग को भेजी
मौके पर चौदह हजार घन मीटर मिट्टी का अवैध भराव पाया गया
भास्कर समाचार सेवा
धौलाना/गुलावटी। मार्ग स्थित मोहन एंक्लेव के पास एक कोलोनाईजर द्वारा भूमि पर कराए जा रहे भराव पर का समाचार दैनिक भास्कर में प्रकाशित होने पर तहसील प्रशासन ने संज्ञान लेते हुए भराव हो रही मिट्टी की नापतोल कराते हुए दंडात्मक कार्यवाही शुरू कर दी है। एसडीएम धौलाना सुनीता सिंह ने बताया कि शासन की मंशा के अनुरूप अवैध खनन पर रोक लगाने के उद्देश्य से मिट्टी का अवैध भराव कराने वाले को चिन्हित करते हुए अवैध खनन का क्षेत्रफल ज्ञात करने के लिए टीम का गठन किया गया है। मामले में लेखपाल धौलाना गौरव चौधरी को आदेशित किया गया है कि उक्त भूमि पर हो भराव की भूमि को चिंहित कर रायल्टी लगाने की प्रक्रिया को अंजाम दिया जाए।इस संबंध में रविवार को गौरव चौधरी ने भराव स्थल का दौरा करते हुए जांच की। लेखपाल ने बताया कि मिट्टी के भराव की लगभग 17 बीघा भूमि चिन्हित करते रॉयल्टी लगाने की प्रक्रिया में अब खनन विभाग को आख्या भेजी जा रही है। इस संबंध में भूमि के स्वामियों के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई करते हुए जुर्माना लगाया जाएगा। गौरव चौधरी ने बताया कि निर्माण स्थल पर लगभग चौदह हजार घन मीटर मिट्टी का अवैध भराव पाया गया