भास्कर समाचार सेवा
हापुड। पुलिस लाइन सभागार में रविवार को सैनिक सम्मेलन कार्यक्रम का आयोजन हुआ। कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक दीपक भूकर ने पुलिसकर्मियों से सीधा संवाद स्थापित कर उनकी व्यक्तिगत/विभागीय समस्याओं को सुना और निस्तारण के लिए संबंधित को निर्देश दिए। एसपी ने सराहनीय कार्य करने वाले क्षेत्राधिकारी व थानाप्रभारियों को प्रशस्ति पत्र दिए।
इस दौरान मासिक अपराध समीक्षा गोष्ठी भी की गई तथा अपराध नियंत्रण एवं कानून-व्यवस्था के दृष्टिगत आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। सैनिक सम्मेलन में एसपी ने पुलिसकर्मियों को पुलिस की कार्य प्रणाली, रहन-सहन, जनता के प्रति पुलिस के व्यवहार, कानून एवं शांति बनाए रखने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए। थाना/कार्यालयों में शिकायत लेकर आने वाले लोगों के लिए मास्क व सैनिटाइजर की व्यवस्था की जाए। लोगों की समस्याओं को विनम्रता के साथ सुनने और उनकी शिकायत का निस्तारण कराए जाने की बात पर एसपी ने जोर दिया। सैनिक सम्मेलन में अपर पुलिस अधीक्षक सर्वेश मिश्र, सीओ वैभव पांडे, जिला आबकारी निरीक्षक महेन्द्र नाथ, गढ़मुक्तेश्वर थाना प्रभारी अभिनव पुंडीर, प्रतिसार निरीक्षक पुलिस लाइन, जनपद की समस्त शाखा व थानों से आए अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।
खबरें और भी हैं...