भास्कर समाचार सेवा
मेरठ। दिल्ली निवासी अभियुक्त पारस जैन को 76 फर्जी फर्म बनाकर 343 करोड रुपये का राजस्व चोरी (I.T.C.) के केस में गिरफ्तार किया गया। उक्त अभियुक्त ने फ़र्ज़ी मॉल सप्लाई दिखाकर ऐंठलिये सरकार से 343 करोड़ रुपये । अभियुक्त पारस जैन निवासी 28 हाथी खाना आज़ाद मार्केट दिल्ली ने 76 फ़र्ज़ी फार्म बनाई जो दिल्ली से रेजिस्टेटर्ड हैं।उक्त फ़र्ज़ी फर्मो से सरकार को फ़र्ज़ी सप्लाई दर्शाकर आई टी सी के रूप में 343 करोड़ से भी अधिक की रकम ऐंठ ली।जबकि सच्चाई तो ये हैं कि कोई भी मॉल सप्लाई ही नहीं किया गया।फ़र्ज़ी बिल व फ़र्ज़ी फ़र्ज़ी इनवॉइस के माध्यम से सरकार के राजस्व की चोरी की हैं।सम्बंदित विभाग द्वारा 528 करोड़ की ITC चोरी का आरोप पत्र न्यायालय में दाखिल किया गया हैं। 19/02/2022 को गिरफ्तार होकर जेल भेज दिया गया ।अभियुक्त पारस जैन ने फर्जी फर्म बनाकर लगाया सरकार को 528 करोड़ो का चूना । उपरोक्त केस में जमानत मेरठ के जिला न्यायालय( नयायधीश श्री रजत सिंह जैन)में लगी थी जिसपर न्यायालय में बैल को लेकर बहस हुई सरकार की और से विशेष अभियोजन अधिकारी लक्ष कुमार सिंह ने इसका विरोध किया दिनांक 14/05/2022 को अभियुक्त की बैल विशेष सत्र न्यायालय मेरठ से खारिज हो गई।