भास्कर समाचार सेवा
हाथरस। जिला न्यायालय में शनिवार के दिन उत्तर प्रदेश राज्य सेवा प्राधिकरण के निर्देश पर जिला न्यायाधीश की अध्यक्षता में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया। जिसमे लगभग 35 से 40 हजार लोगों को मुफ्त न्याय मिला। फरियादियों का जुर्माना माफ हुआ तो कोर्ट फीस भी बापस मिली, राष्ट्रीय लोक अदालत के माध्यम से पैसा समय दोनों की बचत हुई, लोक अदालत में अपने मामलों को लेकर आये लोगों में खुशी दिखी। इस अवसर पर जिला न्यायाधीश ने बताया कि इसमें मिलने वाले मुफ्त न्याय के बाद उस मामले की किसी भी जगह नही डाला जा सकेगा। लोक अदालत में समय और पैसा दोनों की बचत होती है।
हाथरस जिला न्यायाधीश मृदुला कुमार ने फीता काट कर मां सरस्वती के आगे दीप प्रज्वलित कर जनसेवा में लगने वाली लोक अदालत का शुभारंभ किया। साथ ही जिला न्यायाधीश ने एसीजेएम, सीजेएम आदि न्यायाधीश के साथ न्यायालय परिसर में वृक्षारोपण भी किया। साथ ही अपने अधीनस्थों को लगाए गए सभी वृक्ष की बच्चों की तरह देखभाल करने की जिम्मेदारी भी दी। जिला न्यायाधीश की अध्यक्षता में लगी इस लोक अदालत में जनपद मुख्यालय के साथ-साथ उपभोक्ता फोरम, कलेक्ट्रेट हाथरस एवं सभी तहसील मुख्यालय पर राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया। इस राष्ट्रीय लोक अदालत में विशेष रुप से अपराधिक सम्माननीय वाद, लिखत अधिनियम वाद, बैंक वसूली, मोटर दुर्घटना, अधिकार याचिकाएं, परिवार के वाद भूमि अधिग्रहण, जल बिल, सिविल, राजस्व विवाद आदि मामलों को आपसी समझौते के आधार पर खत्म किया गया।
खबरें और भी हैं...