नेशनल हाईवे-58 स्थित तीन ढाबों में लगी आग

भास्कर समाचार सेवा

मेरठ। नेशनल हाईवे-58 स्थित तीन ढाबों में अचानक आग लग गई। गनीमत रही आग से भारी नुकसान नहीं हुआ। एक ढाबे में इलाज के लिए रखे दो लाख रुपये जलकर राख हो गए। फायर बिग्रेड की तीन गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। कांग्रेस नेत्री विमला का ढाबा नेशनल हाईवे-58 कंकरखेड़ा में स्थित है। शनिवार सुबह अचानक ढाबे में आग लग गई। ढाबे में मौजूद कर्मचारियों ने आग को बुझाने की कोशिश की, लेकिन आग काबू से बाहर हो गई। पास में दो और ढाबे थे, जिन तक आग पहुंच गई। देखते-देखते तीनों ढाबे आग की चपेट में आ गए और जलकर राख हो गए। विमला ने बताया, जैसे ही आग लगने का एहसास हुआ, तो उन्होंने बुझाने की कोशिश की और सोते हुए कर्मचारियों को जगाया। ढाबे में दो लाख रुपये रखे थे, जो जलकर राख हो गए। ये रुपये उन्होंने अपने धेवते के इलाज के लिए रख रखे थे। आग लगने की सूचना पाकर फायर बिग्रेड की दो गाड़ियां मौक पर पहुंची और बड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। गनीमत रही कि आग सिलेंडरों तक नहीं पहुंची, वरना बड़ा हादसा हो सकता था।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें