जमीनों पर कब्जा करने वाले को पुलिस ने किया गिरफ्तार

भास्कर समाचार सेवा

सहारनपुर। लोगों की जमीनों पर अवैध रूप से कब्जा करने वाले एवम अवैध खनन के काम से अरबों की सम्पत्ति अर्जित करने वाले खनन माफिया हाजी इकबाल पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सहारनपुर ने अपनी कार्रवाई को और तेज कर अब 125 करोड़ की 107 संपत्तियां जब्त की। पिछली संपतियों को मिला कर कुल 174 करोड़ की 128 सम्पत्तियां जब्त कर गैंगेस्टर एक्ट की बड़ी कार्यवाही की गई।इसी कार्रवाई के चलते अब तक बेहट एवम मिर्जापुर पुलिस हाजी इकबाल के बेटे अलीशान सहित पांच लोगों की भी गिरफ्तारियां कर चुकि है,जबकि उक्त मामले में नामजद दो लोग पहले ही ईश्वर को प्यारे हो चुके हैं। इसी मामले को लेकर पुलिस रिपोर्ट में नामजद हाजी इकबाल के बेटे अलीशान को कल बेहट पुलिस एवम क्राईम ब्रांच टीम द्वारा कल दिल्ली से गिरफ्तार किया गया था, जिसपर कल ही चालानी कार्रवाई कर जेल भेज दिया गया था। कल भी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर के निर्देश पर हाजी इकबाल की 125 करोड़ की 107 सम्पत्तियो को सीज कर गैंगेस्टर एक्ट मे कार्यवाही की गई।जबकि इससे पहले हाजी इकबाल के खास चहेते बसपा नेता राव लईक पहले ही गैंगेस्टर एक्ट के तहत जेल जा चुके हैं।आपको बता दें,कि अरबों की सम्पत्ति के मालिक हाजी इकबाल के खासमखास जनेश्वर प्रशाद,बीरबल सिंह,संजय एवम सुरेन्द्र बेहट पुलिस की कार्रवाई से आज भी जेल की सलाखों के पीछे है।जबकि उक्त मामले में नामजद मौहम्मद शौएब एवम पवन सिंह का पहले ही देहांत हो चुका है।इसी मामले पर अभी भी एसआईटी टीम की जांच जारी है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सहारनपुर आकाश तोमर ने कल देर रात बताया,कि हाजी इकबाल की 125 करोड़ की 107 सम्पत्तियो को भी गैंगेस्टर एक्ट की कार्रवाई के तहत सीज किया गया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

रेलवे ग्रुप – डी की नई भर्ती मांग को लेकर छात्रों का प्रदर्शन मेरठ में शहीद इंस्पेक्टर सुनील कुमार का अंतिम संस्कार किया गया। कुंभ में कौन-सी माला बेच रही मोनालिसा सुभाष चंद्र बोस के चार बड़े संदेश Delhi Metro Viral Video : अंग लगा दे रे गाने के साथ सेलिब्रेट की होली #delhimetro #viralvideo #holi