बाराबंकी : गोदाम में तैनात चौकीदार का शव रस्सी के सहारे लटकता मिला

त्रिवेदीगंज बाराबंकी। गोदाम पर तैनात चौकीदार ने संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी लगाकर जान दे दी। घटना थाना लोनीकटरा क्षेत्र के त्रिवेदीगंज स्थित बिपणन शाखा के गोदाम पर शुक्रवार दोपहर बाद हुई। फैजुल्लागंज लखनऊ निवासी ऋषिकान्त मिश्रा विपणन शाखा द्वारा संचालित त्रिवेदीगंज गोदाम पर लगभग पच्चीस वर्षों से बतौर चौकीदार नियुक्त है।

शुक्रवार दोपहर बाद गोदाम परिसर में लगे आम के पेड़ से रस्सी के सहारे लटक कर जान दे दी।घटना के समय गोदाम प्रभारी राम प्रकाश अपने आफिस में खाना खा रहे थे। बार बार आवाज लगाने पर जब कोई प्रतिउत्तर नहीं मिला तो बाहर आकर देखा। जहां आम के पेड़ की डाल से रस्सी के सहारे लटकता देखा।नीचे लकड़ी की कुर्सी पड़ी हुई थी।

सूचना पर पहुंची लोनीकटरा पुलिस ने शव को नीचे उतार कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। मौके पर विभागीय अधिकारियों के अलावा बेटा कुणाल मिश्रा के साथ परिवार जन भी पहुंचे हैं। इस सम्बन्ध में एस ओ लोनीकटरा गजेन्द्र प्रताप सिंह का कहना है कि प्रथमदृष्टया आत्महत्या का मामला लगता है। पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। कोई तहरीर नहीं मिली है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें