अम्बेडकरनगर : क्रयदारी से संबंधित प्रस्तुत प्रस्ताव पर कार्यचयन समिति की बैठक संपन्न

बैठक को संबोधित करते जिलाधिकारी

भास्कर ब्यूरो

अम्बेडकरनगर। जिलाधिकारी सैमुअल पॉल एन की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में नगर पालिका परिषद अकबरपुर एवं नगर पंचायत अशरफपुर किछौछा, राजेसुलतानपुर व जहांगीरगंज को शासन द्वारा वित्त आयोग तथा 15वें वित्त आयोग के अंतर्गत प्राप्त धनराशि से कराए जाने वाले विकास कार्यों एवं उपकरणों/ सामग्रियों की क्रयदारी से संबंधित प्रस्तुत प्रस्ताव पर कार्यचयन समिति की बैठक आयोजित किया गया।

बैठक के दौरान मूलभूत सुविधाओं के दृष्टिगत कार्य चयन समिति के सदस्यों द्वारा जनहित एवं पालिकाहित कार्यों का चयन किया गया। बैठक के दौरान जिलाधिकारी द्वारा संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया।

बैठक के दौरान अपर जिलाधिकारी अशोक कुमार कनौजिया, वरिष्ठ कोषाधिकारी जगरोपन राम,अधिशाषी अभियंता पीडब्ल्यूडी संकर्षण लाल, अधिशाषी अभियंता विद्युत, समस्त अधिशासी अधिकारी नगर पालिका, जिला सूचना अधिकारी संतोष कुमार द्विवेदी तथा संबंधित विभाग के अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

सीएम योगी ने कानपुर मेट्रो में किया सफर अश्विनी वैष्णव ने अमेरिका के उपराष्ट्रपति का किया स्वागत परिवार संग भारत आ रहे जेडी वेंस, पीएम मोदी के साथ डिनर टेबल पर होगी अहम बातचीत Kia मोटर्स प्लांट से 900 इंजन चोरी, पुलिस ने 9 आरोपियों को किया गिरफ्तार हिंदू एकता के लिए मोहन भागवत का नया फॉर्मूलाlatest news hindi , web stories