पुलिस ने झांसे देकर लोगो से रूपये ऐंठने वाले शातिर को भेजा जेल

भास्कर समाचार सेवा

नजीबाबाद, बिजनौर। लोगों को झांसे में लेकर रूपये ऐंठने वाले शातिर को नजीबाबाद पुलिस भले ही न पकड़ पाई हो लेकिन वो शातिर दूसरे किसी मामले में किरतपुर पुलिस के हत्थे चढ़ गया। पुलिस ने आरोपी आमिर को कोर्ट में पेश करने के बाद उसे जेल भेज दिया है। मालूम हो कि थाना किरतपुर क्षेत्र के ग्राम जीवनसराय निवासी आमिर सुहैल बीमारी व प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास बनवाने के नाम पर लोगों से पैसे ऐंठता था। जिसके चलते ग्राम नंगला उब्बन निवासी रईस पुत्र गोगी ने एसपी बिजनौर को पत्र देकर आमिर सुहेल के खिलाफ नजीबाबाद थाने में मुकदमा दर्ज कराया था। प्रार्थना पत्र में बताया गया था कि सुहैल मां की गंभीर बीमारी व प्रधानमंत्री आवास योजना के नाम पर लोगों से पैसे लेता था और पैसे लेने के बाद गायब हो जाता था। मुकदमें के दिन से आमिर सुहैल फरार चल रहा था जिसे नजीबाबाद पुलिस उसे गिरफ्तार नहीं कर पाई जबकि किरतपुर थाने में दर्ज मुकदमें के सिलसिले में किरतपुर पुलिस भी आमिर सुहैल की तलाश में जुटी थी। किरतपुर पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर आमिर सुहैल को हुसैनपुर बस अड्डे से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

रेलवे ग्रुप – डी की नई भर्ती मांग को लेकर छात्रों का प्रदर्शन मेरठ में शहीद इंस्पेक्टर सुनील कुमार का अंतिम संस्कार किया गया। कुंभ में कौन-सी माला बेच रही मोनालिसा सुभाष चंद्र बोस के चार बड़े संदेश Delhi Metro Viral Video : अंग लगा दे रे गाने के साथ सेलिब्रेट की होली #delhimetro #viralvideo #holi