चंपावत उपचुनाव (Champawat by-election) के लिए भाजपा ने 40 स्टार प्रचारकों की सूची (BJP released list of 40 star campaigners) जारी कर दी है. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और स्मृति ईरानी उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के लिए वोट मांगेंगे.
देहरादून: चंपावत उपचुनाव (Champawat by-election) को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने तैयारियां पूरी कर ली हैं. इसी कड़ी में भाजपा ने 40 स्टार प्रचारकों की सूची (BJP released list of 40 star campaigners) जारी की है. ये सभी 40 स्टार प्रचारक पार्टी की रीति-नीतियों से लेकर राज्य और केंद्र सरकार के कामों को जनता तक पहुंचाने का काम करेंगे. इन स्टार प्रचारकों में स्मृति ईरानी, योगी आदित्यनाथ, अनुराग ठाकुर, तेजस्वी सूर्या, अजय भट्ट, रमेश पोखरियाल निंशक, अनिल बलूनी, दुष्यंत गौतम, रेखा वर्मा, मदन कौशिक, अजय भट्ट जैसे बड़े नाम शामिल हैं.
बीजेपी के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान ने बताया केंद्र तथा राज्य से 40 वरिष्ठ नेता भाजपा प्रत्याशी सीएम पुष्कर सिंह धामी के समर्थन में प्रचार के लिये पहुंचेंगे. उन्होंने कहा कि शीघ्र ही संगठन स्तर पर इन सभी के कार्यक्रम तय किये जाएंगे.
भाजपा ने जारी की 40 प्रचारकों की सूची
सीएम पुष्कर सिंह धामी ने 9 मई को चंपावत उपचुनाव के लिए नामांकन भरा. चंपावत सीट पर 31 मई को उपचुनाव होना है. चंपावत उपचुनाव का परिणाम 3 जून को आएगा. बता दें कि धामी के लिए बीजेपी से कैलाश गहतोड़ी ने अपनी सीट छोड़ी है. फरवरी में हुए मुख्य चुनावों में धामी अपनी परंपरागत खटीमा सीट से चुनाव हार गए थे.
बता दें इससे पहले कांग्रेस की ओर से भी 30 स्टार प्रचारकों की सूची जारी की गई थी. कांग्रेस पार्टी के स्टार प्रचारकों में पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी, राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा, राष्ट्रीय महासचिव केसी वेणुगोपाल, राष्ट्रीय महासचिव मुकुल वासनिक, राष्ट्रीय महासचिव रणदीप सिंह सुरजेवाला के नाम शामिल हैं.