लखीमपुर खीरी। मोहम्मदी के पसगवां कोतवाली के गांव कटघरा में 11 हजार हाईटेंशन लाइन के चपेट में आने से चाचा भतीजे की मौत हो गयी। बिजली विभाग की लापरवाही के कारण दो लोगो की जाने गयी है । गांव के ही निवासी इसरायल पुत्र बाबू अली उम्र 32 साल तथा मुस्कान पुत्र इस्माइल उम्र 16 साल दोनों चाचा भतीजे लखनऊ से ट्रक लेकर उत्तराखंड जा रहे थे रास्ते मे खाना खाने के लिए ट्रक से उतर रहे थे कि दोनों 11 हजार हाईटेंशन लाइन की चपेट में आ गए और ट्रक धूं धूं कर जलने लगा जिसमे चाचा और भतीजे बुरी तरह से झुलस गए अन्नान फानन में काफी लोग मौके पर इकट्ठा हो गए और दोनों को इलाज के लिए शाहजहांपुर अस्पताल में भर्ती कराया लेकिन दोनों की ही इलाज के दौरान मौत हो गयी ।
घटना की जानकारी जब पसगवां पुलिस को दी गयी तो पसगवां प्रभारी निरीक्षक के होने के कारण मौके पर पसगवां क्राइम इंस्पेक्टर रंधा सिंह घटना स्थल पर पहुँचे तो उन्होंने परिवार बालो से सही से बात करना भी उचित नही समझा और कार में बैठे बैठे है लिखा पढ़ी पूरी कर ली जिसके बात उनका वीडियो तेजी से ट्विटर पर बायरल हो गया उनके इस बर्ताव से लोगो ने काफी नाराजगी व्यक्त की । खीरी पुलिस ने मोहम्मदी सीओ को जांच के आदेश भी दिये ।
परिवार बालो में बिधुत विभाग के जिम्मदारो पर घटना का आरोप लगाया लोगो का कहना है कि बिधुत विभाग के जिम्मेदार अधिकारीयो को कई बार तारो की नीचे लटकने की शिकायत की गयी लेकिन कभी किसी ने कोई सुध नही ली अगर अधिकारियों ने हम लोगो की सुनी होती तो आज ये घटना नही होती । लोगो ने बताया कि 11 हजार की लाइन के तार इतने नीचे है कि कोई भी वाहन सही से नही निकल पाते है इससे पहले भी कई घटनाएं हो चुकी है लेकिन कभी किसी ने संज्ञान नही लिया है।