मथुरा में कोरोना के 2 नए केस मिले हैं। जिसके बाद से एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 12 हो गई है। हालांकि राहत की बात ये है कि सभी मरीज होम आइसोलेशन में हैं। डॉक्टरों की निगरानी में उनका इलाज चल रहा है।
स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक जिन दो मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। उनमें से एक व्यक्ति देहात क्षेत्र फतिहा का रहने वाला है। उसकी उम्र 68 साल है। जबकि दूसरे टाउनशिप रांची बांगर इलाके का रहने वाला है। उसकी उम्र 29 साल है। दोनों लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने अब उनके सम्पर्क में आये लोगों की ट्रेसिंग शुरू कर दी है।
एस एन मेडिकल कॉलेज में 701 लोगों की टेस्टिंग
पिछले 24 घंटों में 2658 लोगों के सैंपल लिए गए। जिसमें से 2 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई जबकि बाकी 2656 की नेगेटिव रिपोर्ट आई। कैलाश हॉस्पिटल में 1,डॉ पैथ लैब में 9,हाथरस एंटीजन में 2 ,मथुरा एंटीजन में 1595 ,वेटरनरी यूनिवर्सिटी में 348,के एम मेडिकल कॉलेज लैब में 1 व एस एन मेडिकल कॉलेज में 701 लोगों की टेस्टिंग की गई।
जानिए पॉजिटिव मरीजों की संख्या
मथुरा में कोरोना की पहली लहर से लेकर अब तक 26 हजार 19 मरीज मिल चुके हैं। जिसमें से अस्पताल से 4 हजार 792 व होम आइसोलेशन में रहते हुए 20 हजार 809 मरीज यानी कि कुल 25 हजार 601 स्वस्थ हो चुके हैं। जबकि 406 लोगों की मौत हो चुकी है।
प्रमुख स्थानों पर की जा रही चैकिंग
रैपिड रिस्पॉन्स टीम के प्रभारी डॉ भूदेव ने बताया कि लगातार मरीज मिलने के बाद सभी प्रमुख स्थानों पर चैकिंग की जा रही है। रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड के अलावा प्रमुख मंदिरों में भी रैंडम चैकिंग की जा रही है। डॉ भूदेव ने बताया कि किसी भी मरीज में नया वैरिएंट नहीं मिला है सभी में पुराने लक्षण हैं।